scriptBig News: राजस्थान का एेसा जंक्शन जहां यात्रियों को हाईटेक होटल के साथ मिलेगा मॉल में शॉपिंग का मौका | Hotel and shopping malls will be built at Kota Junction | Patrika News
कोटा

Big News: राजस्थान का एेसा जंक्शन जहां यात्रियों को हाईटेक होटल के साथ मिलेगा मॉल में शॉपिंग का मौका

निकट भविष्य में कोटा जंक्शन और डकनिया स्टेशन नए स्वरूप और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे।

कोटाApr 20, 2018 / 12:51 pm

​Zuber Khan

Kota Junction
कोटा . निकट भविष्य में कोटा जंक्शन और डकनिया स्टेशन नए स्वरूप और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे। इन स्टेशनों को सुंदर बनाने और वहां यात्री सुविधाएं बढ़ाने की योजना के अनुसार प्रारूप तैयार करने का कार्य शुरू हो गया है। पुनर्विकास परियोजना के तहत कोटा जंक्शन पर 300 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट के प्रारूप को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नेशनल बिल्डंग कंस्ट्रेक्शन कॉपोर्रेशन (एनबीसीसी) को यह कार्य सौंपा गया है।
Big News: लहसुन के भाव सुन किसान को लगा सदमा, जहर खाकर दी जान

सूत्रों के अनुसार प्लेटफॉर्म दो और तीन पर बने दफ्तर और प्रतीक्षालयों को हटाया जाएगा। यहां केवल यात्रियों के लिए बेसिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्लेटफॉर्म खुला-खुला नजर आएगा। यहां बने प्रतीक्षालय और दफ्तर फुट ओवरब्रिज पर शिफ्ट हो जाएंगे। कोटा जंक्शन पर करीब 60 मीटर चौड़ा नया फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा। इस फुट ओवरब्रिज के दोनों ओर यात्री प्रतीक्षालय बनाए जाएंगे। फूडकोर्ट और अन्य कई सुविधाएं भी इसी पर होंगी। ट्रेनों की प्रतीक्षा करने वाले यात्रियों को नीचे आने की जरूरत नहीं रहेगी। इससे प्लेटफॉर्म पर गंदगी भी नहीं फैलेगी।
Good News: कोटा रेलवे मंडल ने डवलप किया ऐसा सिस्टम कि अब पूरा देश अपनाएगा

डकनिया स्टेशन भी होगा विकसित
डकनिया स्टेशन का विकास भी सार्वजनिक निजी भागीदारी पद्धति पर किया जाएगा। यहां भी निजी संस्था को व्यावसायिक गतिविधियों के लिए जमीन उपलब्ध कराएगा। इससे होने वाली आय को डकनिया स्टेशन और कोटा जंक्शन पर खर्च किया जाएगा। डकनिया स्टेशन को आदर्श स्टेशन बना जाएगा।
यह भी पढ़ें

‘राजा’ अलफांसो का घर बसाने को राजस्थान सरकार आर-पार की लड़ाई को तैयार



होटल भी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध
योजना के अनुसार करीब 40 कमरों का एक होटल भी डीलक्स रिटायरिंग रूम की तर्ज पर प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर पहली मंजिल पर बनाया जाना प्रस्तावित है। स्टेशन पर आने वाले और स्टेशन से जाने वाले यात्रियों के लिए निकास भी अलग-अलग होगा।
यह भी पढ़ें

कोटा की नहर में तैरते मिले एक-एक हजार के नोट, कोई आया और फैंक गया गड्डियां, रुपए निकालने कूद पड़े लोग



मॉल जैसी सुविधा
स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का विकास भी किया जाएगा। यहां मान्यता प्राप्त संगठनों के बड़े सभागारों को हटाकर बहुमंजिला मॉल का निर्माण होगा। इन संगठनों को भी हॉल बनाकर यहीं जगह दे दी जाएगी। इस बहुमंजिला मॉल का निर्माण पीपीपी मोड पर होगा। इससे होने वाली आय का उपयोग कोटा जंक्शन के पुनर्विकास पर खर्च किया जाएगा।
#human_story: सगी मां ने दुत्कारा तो पुष्पा ने गले लगाया, 8 साल से इस ‘कन्हैया’ की यही यशोदा मां

तैयारी में जुटे
नेशनल बिल्डंग कंस्ट्रेक्शन कॉर्पोरेशन स्टेशन का पुनर्विकास कराएगा, लेकिन इसके प्रारूप को स्वीकृति कोटा मंडल रेल प्रशासन ही देगा। डीआरएम यू.सी. जोशी और वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय मनीष गुप्ता पूरी टीम के साथ इस प्रोजेक्ट का प्लान तैयार करने में जुटे हैं।

Home / Kota / Big News: राजस्थान का एेसा जंक्शन जहां यात्रियों को हाईटेक होटल के साथ मिलेगा मॉल में शॉपिंग का मौका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो