scriptछात्र लापता होने के मामले में कलक्टर ने लिया बड़ा फैसला, पोटाकेबिन अधीक्षक के उड़े होश | The big decision taken by the Collector in case of missing student | Patrika News
नारायणपुर

छात्र लापता होने के मामले में कलक्टर ने लिया बड़ा फैसला, पोटाकेबिन अधीक्षक के उड़े होश

रिपोर्ट तैयार कर प्रतिवेदन कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। कलक्टर ने मामले की गंभीरता को देखकर लापरवाह आश्रम अधीक्षक को निलबिंत कर दिया।

नारायणपुरJan 03, 2018 / 01:46 pm

ajay shrivastav

पोटाकेबिन अधीक्षक के उड़े होश
नारायणपुर . देवगांव पोटाकेबिन से एक माह से लापता छात्र के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रशासन ने पोटा केबिन आश्रम अधीक्षक एमके पुजारी को निलंबित कर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच कर दिया है। पोटा केबिन में कक्षा 8वीं का छात्र सुनील नेताम पिता सुदमन करीब एक माह से आश्रम से लापता था, जिसका भनक तक आश्रम अधीक्षक को नहीं लग सकी थी।
छात्र के लापता होने की जांच शुरू कर दी
शीतकालीन छुट्टी में छात्र के पिता सुदमन अपने बेटे को लेने के लिए देवगांव पोटा केबिन में पहुंचने पर छात्र सुनील के लापता होने का खुलासा हुआ था। इसके बाद आरजीएसएम के जिला समन्वयक आरपी मिरे ने खुद मामले को संज्ञान में लेकर बाल संरक्षण अधिकारी सरीता बंजारे के साथ मिलकर छात्र के लापता होने की जांच शुरू कर दी थी।
पदस्थ सहायक शिक्षक पंचायत राजेश्वर धु्रव को प्रभार दिया
इस जांच में आश्रम अधीक्षक पुजारी द्वारा छात्र के लापता होने के मामले लापरवाही बरतने की बात सामने आई थी। जिला समन्वयक ने अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर प्रतिवेदन कलक्टर टोपेश्वर वर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया था। इसके चलते कलक्टर ने मामले की गंभीरता को देखकर लापरवाह आश्रम अधीक्षक को निलबिंत करने के निर्देश दिए थे। जिस पर कार्रवाही करते हुए जिला समन्वयक ने आश्रम अधीक्षक एमके पुजारी को निलंबित कर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नारायणपुर में संलग्न कर दिया है। पोटाकेबिन मे पदस्थ सहायक शिक्षक पंचायत राजेश्वर धु्रव को प्रभार दिया गया है।
आस-पास इलाके में की जा रही पतासाजी
देवागांव पोटाकेबिन में अध्यनरत छात्र सुनील नेताम के लापता होने के बाद जिला समन्वयक आरपी मिरे एंव बाल संरक्षण अधिकारी को कोकोड़ी गांव में किसी बच्चे के मिलने की सूचना मिली थी। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने कोकोडी थाना में जाकर छात्र के बारे में पतासाजी की तो पता चला जो बालक कोकोड़ी के पास मिला था, वो कांकेर जिले का निवासी था। जिसके परिजन आकर उसे अपने साथ ले गए। इसके बाद अािकारियों ने छात्र सुनील के बारे में कोकोड़ी पुलिस को सुचना देकर बैरंग वापस लौट आए। अधिकारियों ने बेनूर थाना सहित आस-पास क्षेत्र में छात्र की पतासाजी शुरू कर दी है। छात्र के बारे में कोई सुराग अभी तक नहीं मिल सका है। नारायणपुर थाने में छात्र सुनील की गुमशुदगी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आसपास के थानों में इसकी सूचना देकर छात्र की फोटो भेज दी है। पुलिस भी छात्र की जगह-जगह तलाशी कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो