scriptVideo साहब ”मां” का दिल टूट जाएगा बस एक माैका दे दाे, देखिए सेना में भर्ती हाेने काे क्या-क्या जतन कर रहे युवा | Army Recruitment in saharanpur uttar pradesh | Patrika News

Video साहब ”मां” का दिल टूट जाएगा बस एक माैका दे दाे, देखिए सेना में भर्ती हाेने काे क्या-क्या जतन कर रहे युवा

locationसहारनपुरPublished: Oct 11, 2018 05:01:21 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

सेना में भर्ती हाेने की इच्छा रखने वालाें युवाआें की दाैड़ते हुए फूल रही सांस, आर्मी अॉफिसर बाेले भीड़ नहीं क्रीम चाहिए

saharanpur news

army

सहारनपुर।

साहब ”मां” का दिल टूट जाएगा। साहब बस एक माैका दे दीजिए, मैं ताे समय से आ गया था, प्लीज साहब प्लीज, बस एक माैका दे दीजिए। यह किसी हिन्दी फिल्म के डायलॉग नहीं हैं बल्कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चल रहे सेना भर्ती मेला (रैली) में पहुंच रहे युवा यह बातें सैन्य अफसराें से दाेहरा रहे हैं। दाैड़ में पिछड़ रहे एसे युवा जाे कुछ सैकेंड की देरी की वजह से भर्ती से बाहर कर दिए जाते हैं वह अफसराें के सामने गिड़गिड़ाते हुए देखे जा रहे हैं। एेसे अभ्यर्थी अपनी मां के दिल के टूटने की दुहाई देकर सैन्य अफसराें से गुहार लगा रहे हैं। एक सैन्य अफसर ने अपना नाम सार्वजनिक ना करने की शर्त पर बताया कि एक दिन में 13 से 14 राउंड दाैड़ के हाेते हैं। हरेक राउंड में कम से कम एक अभ्यर्थी एेसा निकल रहा है जाे गिड़गिड़ाने लगता है। समय से ना पहुंचने के कारण रेस से बाहर कर दिए जाने के बाद गिड़गिड़ाना अपनी मजबूरी बताने लगते हैं या फिर परिवार के किसी सदस्य की दुहाई देने लगते हैं। कुछ अभ्यर्थी कहते हैं कि मां का दिल टूट जाएग मां से वादा करके आया था कि देश की सेना में भर्ती हाेने जा रहा हूं, काेई कहता है कि देश की सेवा करना चाहता हूं, एक बार एक माैका दे दीजिए लेकिन इस तरह की दलील से कुछ हाेता नहीं अभ्यर्थी अपना आैर दूसरे अभ्यर्थियाें का समय खराब करते हैं। भर्ती की आगे की प्रक्रिया में केवल उन्ही अभ्यर्थी काे शामिल किया जाता है जाे समय पर दाैड़ पूरा कर लेते हैं समय पूरा हाेते ही रस्सा ही खींच दिया जाता है जिसके बाद किसी भी अभ्यर्थी की एंट्री नहीं हाेती।
वीडियाें में देखे कैसे गिड़गिड़ा रहा अभ्यर्थी

इस खबर के साथ जाे वीडियाे आप देख रहे हैं उसमें भी आप देखेंगे कि पूरा राउंड खत्म हाेने के बाद एक अभ्यर्थी सैन्यकर्मियाें के सामने गिड़गिड़ाने लगता है। वह सेना में भर्ती हाेने चाहता है लेकिन आउट हाे चुका है बावजूद इसके लिए वह नहीं मानता आैर गिड़गिड़ाने लगते हैं जमीन पर लेट जाता है आैर कहता है कि बस उसे एक बार माैका दे दीजिए।
जज्बा या बेराेजगारी

सेना भर्ती मेले में शामिल हाेने के लिए जिस तरह से हजाराें की संख्या में युवा राेजाना सहारनपुर पहुंच रहे हैं उन्हे देखकर यह आकलना करना बेहद मुशिक्ल हाे रहा है कि वह उनका जज्बा है या फिर बेराेजगारी का दंश। युवा एक दिन पहले ही भर्ती मैदान के बाहर लाईन में लग जाते हैं आैर अगले दिन दाैड़ के माैदान में अपने जाैहर दिखाते हैं।
यह भी पढ़ेंः यूपी के इस जिले में दिन में ही छा गया अंधेरा आैर फिर गिरने लगे पेड़, देखिए वीडियाे

कीचड़ में भी दाैड़ रहे युवा

सेना में शामिल हाेने के लिए युवा कीचड़ में भी दाैड़ लगा रहे हैं। गुरुवार काे सहारनपुर में अचानक माैसम खराब हाेने आैर तगड़ी बरसात आने के बाद सेना भर्ती मेले के मैदान में पानी भर गया था। यहां पानी भर जाने के बाद भी कीचड़ हाे गया लेकिन जज्बा कम नहीं हुआ। अभ्यर्थियाें के साथ-साथ सैन्यकर्मियाें में भी जज्बा साफ दिखा आैर कीचड़ कीचड़ में भी भर्ती प्रक्रिया नहीं रुकी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो