पुणे: गोली खाई, वार सहे…खून से लथपथ दौड़ता हुआ पुलिस चौकी पहुंचा

पुणे | समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी पुणे में दिनदहाड़े फ़िल्मी स्टाइल में युवक पर जानलेवा हमला बोला गया. शुक्रवार पेठ के शिंदे आली में अज्ञात हमलावर ने आज दोपहर 3.30 बजे के आसपास युवक पर पहले गोली चलाई गई, फिर चाकू से वार किए गए.

जिस समय यह वारदात हुई, बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन कोई भी युवक की मदद के लिए आगे नहीं आया. गोली और चाकू के वार सहने के बावजूद युवक ने हार नहीं मानी, वो किसी तरह दौड़ता हुआ नज़दीक की खडक पुलिस चौकी पहुंचा.

खून से लथपथ युवक को देखकर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए. घटना की खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मोकाशी ने तत्काल युवक को ससून अस्पताल पहुँचाया.

अभी तक ये साफ़ नहीं हो सका है कि युवक पर हमला करने वाला शख्स कौन था. हालांकि, चर्चा है कि पुरानी दुश्मनी के चलते ही यह हमला हुआ है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

येरवडा: कैदियों के बनाये दिये करेंगे घरों को रोशन

पुणे की येरवडा जेल में आज बॉलीवुड और मराठी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों का जमावड़ा लगा, ये कलाकार जेल के कैदियों द्वारा बनाये गए साजोसामान की प्रदर्शनी का दीदार करने यहां पहुंचे थे। येरवडा जेल में बंद कैदियों ने ख़ास दिवाली के मौके पर लैंप आदि सजावट का सामान तैयार किया है, जिसकी प्रदर्शनी के उद्घाटन के लिए मुकेश जोशी, सोनाली कुलकर्णी सहित कई कलाकारों को आमंत्रित किया गया था।

जेल अधिकारियों के अनुसार, कैदियों ने विभिन्न तरह का सामान बनाया किया है, जैसे कि  दीपक, लैंप, फर्नीचर आदि। गौरतलब है कि पिछले 6 सालों से येरवडा जेल प्रशासन द्वारा इसी तरह कैदियों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई जाती है।