scriptBIG NEWS: कोटा की सड़कों पर फिर दौड़ा पेंथर, छलांग लगाकर लांघ गया 6 फीट की दीवार, देखते रह गए लोग | Panther Ran on the roads in kota | Patrika News
कोटा

BIG NEWS: कोटा की सड़कों पर फिर दौड़ा पेंथर, छलांग लगाकर लांघ गया 6 फीट की दीवार, देखते रह गए लोग

कोटा शहर की माला रोड पर बुधवार रात सवा 11 बजे पेंथर फिर नजर आया। पेंथर सड़क पार करते हुए एक ही छलांग में सेना परिसर की करीब छह फीट ऊंची दीवार लांघ गया।

कोटाMar 07, 2019 / 05:33 am

​Zuber Khan

Panther Terror in kota

BIG NEWS: कोटा की सड़कों पर फिर दौड़ा पेंथर, छलांग लगाकर लांघ गया 6 फीट की दीवार, देखते रह गए लोग

कोटा. शहर की माला रोड पर बुधवार रात सवा 11 बजे पेंथर एक बार फिर नजर आया। पेंथर सड़क पार करते हुए एक ही छलांग में सेना परिसर की करीब छह फीट ऊंची दीवार व उस पर लगे लोहे के कांटों की बाड़ का लांघता हुए दूसरी ओर झाडिय़ों में ओझल हो गया। इस दौरान वहां से बाइक से गुजर रहे स्टेशन रंगतालाब निवासी राजा ने उसे कुछ फीट की दूरी से देखा। उसके पीछे आ रहे कृष्णा नगर निवासी सोहेल मिर्जा भी अचानक नजर आए पेंथर को देखकर अचंभित रह गए।
big news : खेत में पहुंचा पैंथर, किसान ने बम फोड़कर भगाया, पढि़ए खौफ में कैसे बीते 2 घंटे

सोहेल मिर्जा ने बताया कि रात को वह जवाहर नगर स्थित दुकान से घर लौट रहा था। रात करीब सवा 11 बजे सूचना केन्द्र की ओर से माला रोड पर जा रहा था। इसी दौरान आर्मी गेट से तीन-चार खंभे आगे ही बाइक चालक राजा ने अचानक बाइक धीरे की तो उसने भी अपना स्कूटर धीरे कर लिया।
यह भी पढ़ें

बूंदी में तनाव: जैन समाज और ग्रामीण भिड़े, पथराव में कई लोग जख्मी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस-आरएसी तैनात



अगले ही पल राजा की बाइक से कुछ फीट आगे से सेना परिसर की चारदीवारी को कूदता हुआ पेंथर सड़क पार करता हुआ सामने झाडिय़ों में ओझल हो गया। उन्हें पेंथर महज 3-4 सैंकड के लिए ही नजर आया। अचानक पेंथर को देखकर दोनों चौंक गए। इसके बाद सोहेल ने पशु चिकित्सक व साथियों को फोन किया। इस पर लोग वहां पहुंचे।
यह भी पढ़ें

कोटा में बवाल मचाकर फंस गए बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, जेल या रिहाई, 28 को होगी सुनवाई



गौरतलब है कि एक माह पहले भी पेंथर दिखाई देने से कोटा में डर का माहौल हो गया था। नयापुरा, स्टेशन और बोरखेड़ा क्षेत्र में पेंथर के मूवमेंट से क्षेत्रवासियों में भय व्याप्त हो गया था। हालात यह हो गए थे कि लोगों ने शाम को घर से निकलना बंद तक कर दिया था। इतना ही नहीं प्रशासन ने भी अपील जारी कर शहरवासियों से शाम के समय अकेले घर से बाहर नहीं मिलने की मुनादी करवा दी थी। वन विभाग की टीम न तो पेंथर को टं्रकुलाइज कर पाई और न ही शहर से उसकी मौजूदगी को दूर कर सकी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो