scriptक्राइम ब्रांच के इस मानवीय चेहरे को आप भी करेंगे सलाम, ठंड में ठिठुरते गरीबों को बांटा कंबल | Crime Branch Prabhari Vikram singh distribute Blanket to poor people | Patrika News
वाराणसी

क्राइम ब्रांच के इस मानवीय चेहरे को आप भी करेंगे सलाम, ठंड में ठिठुरते गरीबों को बांटा कंबल

छलक गये लोगों के आंसू, कहा आपकी यह सौगात हमे जिंदगी भर रहेगी याद

वाराणसीDec 04, 2018 / 01:19 pm

Devesh Singh

गरीबों को कंबल वितरित करते क्राइम ब्रांच के प्रभारी विक्रम सिंह

गरीबों को कंबल वितरित करते क्राइम ब्रांच के प्रभारी विक्रम सिंह

वाराणसी. अपराधियों पर कहर बन कर टूटने वाली क्राइम ब्रांच की टीम को लेकर लोगों के मन सख्त पुलिसकर्मी वाली छवि बसी रहती है लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है। बड़े खुलासे करने वाली टीम के अंदर भी एक इंसान छिपा रहता है जो गरीबों के दर्द को समझने के साथ उस पर मरहम भी लगा सकता है। सोमवार की देर रात क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह व उनकी टीम ने ऐसा ही मानवीय चेहरा दिखा कर मिसाल कायम की है। क्राइम ब्रांच की टीम जब ठंड से ठिठुरते गरीबों को कंबल बांटा तो उनके आंसू झलक आये। कहा आपकी यह सौगात हमें जिंदगी भर याद रहेगी।
यह भी पढ़े:-युवा IPS को आप भी करेंगे सलाम, कार में दबी महिला को निकालने के लिए लगायी खुद की जान दांव पर
क्राइम ब्रांच की टीम व उनके सहयोगियों ने किया गरीबों को कंबल वितरित
IMAGE CREDIT: Patrika
क्राइम ब्रांच की टीम व उनके सहयोगियों ने किया गरीबों को कंबल वितरित
IMAGE CREDIT: Patrika
देर रात क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह व उनकी टीम ने अपने सहयोगियों के साथ देर रात दशाश्वमेध, चौक, हरिश्चन्द्र घाट, कैंट रेलवे स्टेशन, संकटमोचन मंदिर, लंका आदि क्षेत्रों में गये। यहां पर सड़कों के किनारे सो रहे गरीब लोगों को अपने हाथों से कंबल पहनाया। पहले तो लोगों को विश्वास नहीं हुआ कि कोई इतनी रात उनके लिए सौगात लेकर आया है। कंबल मिलते ही गरीबों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। टीम के सदस्यों ने किसी गरीब का निराश नहीं होने दिया और कुल 196 जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया। बेसहारा जिंदगी जीने वालों के लिए यह सौगात किसी मरहम से कम नहीं था। ठंड में बिना छत के नीचे ही रात गुजराने वालों के लिए यह कंबल बड़ा सहारा था। क्राइम ब्रांच के सदस्यों ने सहयोगियों के साथ मिल कर चंदा जुटाया था और उसी पैसे से गरीबों के लिए जीवन देने वाली खुशियां खरीदी थी। क्राइम ब्रांच ने कहा कि समाज की सेवा करना हमारा कर्त्तव्य है चाहे वह अपराधियों को जेल भेज कर हो या फिर गरीबों की मदद करके। जल्द ही और कंबल की व्यवस्था की जायेगी और गरीबों को उपलब्ध कराया जायेगा। कंबल वितरण में क्राइम ब्रांच के पुनदेव सिंह, कुलदीप, चन्द्रसेन के साथ पवन, सत्येन्द्र सिंह, अरूण सिंह व धनश्याम वर्मा शामिल रहे।
यह भी पढ़े:-पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ 50 हजार का इनामी बदमाश, एसएसपी ने टीम को किया पुरस्कृत
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो