चुनाव से पहले महंगाई की बुझाए आग, अन्यथा ले डूबेगी नाव 

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन 

रामदेव बाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी नसीहत

खबरिया चैनल आज तक के कार्यक्रम हल्ला बोल में योगगुरु बाबा रामदेव ने देश की अर्थव्यवस्था पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज रुपया ही नहीं गिर रहा, देश की साख भी गिर रही है। उन्होंने कहा कि 2019 का महासंग्राम नजदीक है। उससे पहले उनको ये महंगाई की आग बुझानी पड़ेगी, नहीं तो यह आग उन्हें बहुत महंगी पड़ेगी।

[amazon_link asins=’B019XSHB7O,B06Y5P68KC,B075JC1RC2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7a7e3f74-b7f3-11e8-a20c-89abbc0eeec5′]

बाबा रामदेव ने कहा, विदेशी कंपनियां भारत में पैसा कमाकर सारा धन अपने देश ले जाती है. यही हाल रहा जल्द ही एक डॉलर की कीमत 80 रुपये के बराबर भी हो जाएगी। कोलगेट जैसी कंपनियां यहां कमाकर सारा धन अपने देश ले जाती हैं। कोलगेट ने देश में कौन सी गोशाला, विद्यालय, अस्पताल खोल दिए हैं? आज वो पूछ रहे हैं कि आपके पेस्ट में नमक है? आज उन्हें नमक, नीम और बबूल याद आ रहा है. अपने देश का रुपये अपने देश में होना चाहिए और अब तो रुपये का इतना बुरा हाल हो गया है। रुपया ही नहीं गिरा, देश की साख भी गिरी है।

[amazon_link asins=’B07DFPG3NH,B074RMN99F’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8d1e5039-b7f3-11e8-b066-851c1234a38e’]
बाबा ने कहा कि देश को मजबूत करने के लिए देश के हर नागरिक को, चाहे वो किसान हो, जवान हो, बिजनेसमैन हो, जो जहां पर है, वहां दो-दो हाथ अगर काम पर लग जाएंगे तो वे अपनी मेहनत से बिना किसी राजनीतिक दल के एक नया भारत बना लेंगे। तभी जाकर रुपये का अवमूल्यन रुकेगा। आज डॉलर के सामने रुपये की कीमत 70 हो गई है। हो सकता है कि कल 80 रुपये देकर हमें एक डॉलर खरीदना पड़े। जब हिन्दुस्तान आजाद हुआ था, उस समय रुपया और डॉलर एक बराबर था। यह सच बात है कि कुछ दिन पहले तक क्रूड ऑयल के दाम निचले स्तर पर थे, अभी थोड़ा सा बढ़ा है। उसके बावजूद भी यदि टैक्स कम कर दिया जाए तो तेल के दाम कर हो सकते हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में जो आग लगी हुई है, अगर इसका टैक्स खत्म कर दिया जाए तो आज भी 40 रुपये में डीजल-पेट्रोल मिल सकता है।