ससुरालवालों ने की महिला से मारपीट

निगड़ी | समाचार ऑनलाइन

पिंपरी चिंचवड़ के निगडी परिसर के निवासी महिला ने अपने पति और ससुरालवाले के अन्य सदस्यों पर मामूली विवाद को लेकर मारपीट कर घायल किए जाने का आरोप लगाया है। इस घटना में पति ने अपनी पत्नी से मारपीट कर मायके से पैसे लाने पर मजबूर करता था । इस मामले में पीड़ित महिला ने निगड़ी पुलिस स्टेशन में पति सचिन भाऊसाहेब घोड़के समेत ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।

पुणे में दवाइयों की कमी नहीं – पुणे केमिस्ट एसोसिएशन
[amazon_link asins=’B07FTK2DTC,B077FPCGXV,B07GC17V4Y’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’faebb33b-b808-11e8-ac6c-1b7dd909b177′]
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निगड़ी परिसर में सचिन घोड़के और उसके पुरे परिवारवाले साथ रहते है। लेकिन कुछ दिनों से पीड़ित के साथ ससुरालवालें और पति ने ज्याकती करना शुरू कर दिया। पीड़ित महिला ने अपने पति पर मायके से पैसे लाना, चरित्र को लेकर शक करना इन विवाद को लेकर मारपीट करने की जानकारी पुलिस को दी । इतना ही नही अपने मायके से पैसे लाने की मांग को लेकर महिला से रोज मारपीट कर उसे भूखा रखा जाता था । जनवरी 2015 से लेकर अब तक यह सिलसिला ऐसेही शूरु है । इस घटनासे महिला को काफी सदमा पहुंचा और महिला ने पति सचिन घोड़के , ससुर भाऊसाहेब घोड़के, सास लक्ष्मी घोड़के, राजू भाऊसाहेब घोड़के इनके खिलाफ निगड़ी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है। निगड़ी पुलिस आगे की जांच में जुटी है।