ईंधन की कीमतों ने  किया मोदी को मेट्रो में सफर करने पर मजबूर?

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को धौला कुआं से द्वारिका तक एयरपोर्ट मेट्रो से सफर किया। मेट्रो के सफर के बारे में बताते हुए पीएम ने ट्वीट कर लिखा, “दिल्ली मेट्रो से द्वारिका तक गया और वापस आया। मैं वहां स्टेट ऑफ़ आर्ट कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला रखने के लिए गया था। यह रही मेट्रो की तस्वीरें”। बता दे की पीएम मोदी की यह यात्रा 14 मिनट की थी।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a7326190-bd9a-11e8-8fcf-21cfe1b53c80′]
पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद कर्नाटक कांग्रेस ने तंज कस्ते हुए मोदी के ट्वीट को शेयर किया और लिखा – दिल्ली में बढ़ती तेल की कीमतों ने पीएम नरेंद्र मोदी जी को दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करने पर मजबूर कर दिया? यह फिर एक और चुनावी जुमला है? जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि, पीएम मोदी वी वी आई पी आवागम के चलते, लगने वाले यातायात जाम से बचने के लिए दूर क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए अकसर मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करते है।