scriptBIG NEWS: रावतभाटा POLICE inspector के खिलाफ लड़की से छेड़छाड़ और कीडनेप का केस दर्ज | police inspector against molestation and kidnapping case registered | Patrika News
कोटा

BIG NEWS: रावतभाटा POLICE inspector के खिलाफ लड़की से छेड़छाड़ और कीडनेप का केस दर्ज

न्यायालय के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने वृत्त निरीक्षक के खिलाफ युवती से छेड़छाड़ कर उसे बंधक बनाने व मारपीट समेत कई आरोपों में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

कोटाJul 02, 2018 / 11:23 pm

​Zuber Khan

police CI

BIG NEWS: रावतभाटा POLICE inspector के खिलाफ लड़की से छेड़छाड़ और कीडनैप का केस दर्ज

रावतभाटा. न्यायालय के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने वृत्त निरीक्षक के खिलाफ युवती से छेड़छाड़ कर उसे बंधक बनाने व मारपीट समेत कई आरोपों में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। रावतभाटा निवासी एक युवती ने स्थानीय थाने के वृत निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह पर उसके घर में अनाधिकृत रूप से घुसने, बंधक बनाकर छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एसीजेएम न्यायालय में गत मई माह में परिवाद दिया था।
BIG NEWS: पत्नी की डिलीवरी के नाम पर लोगों से ऐंठ रहा था रुपए, महिला ने चप्पलों से धोया

इस पर न्यायालय ने 30 मई को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे, लेकिन इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। इस पर पीडि़ता द्वारा न्यायालय में फरियाद करने पर न्यायालय द्वारा मामले की प्रगति रिपोर्ट तलब करने पर पुलिस ने 11 जून 2018 को मामला दर्ज किया। इस मामले में २६ जून को न्यायालय में सुनवाई में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करने की जानकारी दी।
OMG: कोटा में जमीन के लिए दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चाकू, तलवारे और गंडासों से किया जानलेवा हमला, 7 जने गंभीर घायल

चेक बाउंस हुआ तो मिली एक साल की सजा

रामगंजमंडी. अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट असीम कुलश्रेष्ठ ने चेक अनादरण के मामले में सोमवार को एक आरोपित को एक साल की सजा व रकम अदायगी नहीं करने पर छह माह के अतिरिक्त कारावास की सजा से दंडित करने के आदेश दिए हंै। इस्तगासे के अनुसार कुदायला के बालचंद ने व्यवसाय के लिए रघुनंदन जुलानिया से दो लाख रुपए उधार लिए थे। इसकी एवज में उसने चेक दिया था। चेक अनादरित होने पर न्यायालय में वाद दायर करने पर न्यायाधीश ने बालचंद को साढ़े तीन लाख की क्षतिपूर्ति एक साल के कारावास व अदम अदायगी रकम नहींं करने पर छह माह के अतिरिक्त कारावास की सजा से दंडित करने के आदेश दिए हंै।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो