scriptभोले की नहीं यहां दिखी 15 फीट ऊंची सीएम योगी की कांवड़, देखें वीडियो | Cm yogi adityanath on kawar yatra savan kawad yatra 2017 news hindi | Patrika News
मुरादाबाद

भोले की नहीं यहां दिखी 15 फीट ऊंची सीएम योगी की कांवड़, देखें वीडियो

प्रदेश की जनता ने भक्ति के साथ ही सीएम के प्रति समर्पण भी दिखा दिया

मुरादाबादJul 23, 2017 / 02:11 pm

pallavi kumari

kawar on cm yogi

kawar on cm yogi

जय प्रकाश, मुरादाबाद. सावन में हर ओर भक्ति का नजारा देखने को मिल रहा है। ऐसे में सड़कों पर बड़ी संख्या में कांवरियां भक्ति में लीन कहीं भी आपको आजकल दिख जाएंगे। भगवा कपड़ों में कांवड़ के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। वहीं शिवमय हुआ माहौल कुछ राजनीतिक भी नजर आ रहा है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला हरिद्वार से मुरादाबाद रोड पर यहां सहसपुर बिलारी का एक कांवड़ बड़ा 15 फीट ऊंची कांवड़ में गंगा जल भर कर ला रहा है। इसमें खास बात ये रही की इस बेड़े ने अपनी कांवड़ वाहन में सीएम योगी का गदा लिए चित्र लगा रखा है। जो काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। ये कांवड़ आज शाम तक बिलारी पहुंच जाएगी।

 
दरअसल कल सावन का तीसरा सोमवार है और ऐसे में लगातार दिल्ली व् हरिद्वार रोड पर कांवरियों का दबाब बढ़ता जा रहा है। वहीं इस बार भक्ति के साथ देश भक्ति की झलक भी खूब कांवर यात्रा में देखने को मिल रही है। कुछ यही झलक आज हरिद्वार रोड पर भी देखने को मिली। यहां सहसपुर बिलारी का एक कांवड़ बेड़ा हरिद्वार से 15 फीट ऊंची कांवड़ में गंगाजल लेकर आ रहा है। इसमें ख़ास बात ये है कि कांवड़ वाहन में सीएम योगी का 15 फीट ऊंचा एक पोस्टर भी लगाया गया है। भगवा कपड़े पहने योगी के हाथ में गदा है। 

ये नजारा इस बार यूं और देखने को मिल रहा है क्योंकि खुद सीएम योगी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को आगाह किया है कि किसी भी कांवरियों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। लिहाजा कांवरियों में भी सीएम के प्रति अपना प्रेम दर्शाने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ा। इस पोस्टर से अपनी भक्ति के साथ ही सीएम के प्रति समर्पण भी दिखा दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो