scriptप्रवासी भारतीय सम्मेलन में कांग्रेस पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी, कहा कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को पकड़ा पर उसे दूर नहीं कियाः | Modi attack on Congress on correction issue in Pravasi Bharatiya Divas | Patrika News
वाराणसी

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कांग्रेस पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी, कहा कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को पकड़ा पर उसे दूर नहीं कियाः

-मोदी ने राजीव गांधी के बयान का किया उल्लेख,-प्रवासी सम्मेलन में दिखी 2019 चुनाव की छवि

वाराणसीJan 22, 2019 / 07:27 pm

Devesh Singh

PM Narendra Modi and Rahul Gandhi

PM Narendra Modi and Rahul Gandhi

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस और विपक्षी दलों पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। बनारस में चल रहे तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दूसरे दिन 2019 चुनाव की झलक साफ दिखी। मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की उस टिप्पणी का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र से जो धनराशि गांव गिरावं के लोगों तक जाती है उसका 15 पैसा ही जरूरतमंदों तक पहुंचता है।
राजीव गांधी का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा कि उस प्रधानमंत्री ने तो कमजोरी पकड़ ली थी, पर उनके बाद के कार्यकाल में उस कमजोरी को दूर करने का कोई प्रयास नहीं किया गया। यही नहीं बाद की सरकारों ने भी कुछ नहीं किया। पूर्व प्रधानमंत्री ने जो बीमारी पकड़ी, उसके इलाज की नीयत ही नहीं थी बाद की सरकारों में।
हमने लूटतंत्र को खत्म किया
मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले साढे चार सालों में पांच लाख 80 हजार करोड़ रुपये का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचा दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इतना ही नहीं इस लूट तंत्र को समाप्त करने के लिए हमारी सरकार ने सात करोड़ ऐसे लोगों को व्यवस्था से बाहर कर दिया, जिनका वजूद था ही नहीं। वो केवल कागजों पर थे और सरकारी योजनाओ का लाभ उठा रहे थे।
मोदी ने किया प्रवासी सम्मेलन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में 15वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्‍मेलन का उद्घाटन किया। इस मौके पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। डॉ. भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले लोग कहते थे कि, ‘भारत बदल नहीं सकता है’ लेकिन हमने उऩकी सोच ही बदल दी। दुनिया आज हमारे देश के सुझावों को गंभीरता के साथ सुन और समझ रही है। उन्होंने कहा कि बीते साढ़े चार वर्ष में भारत ने दुनिया में अपना स्वाभाविक स्थान पाने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है।
संकट में फंसे दो लाख से ज्यादा भारतीयों को मदद
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने डीबीटी यानी खातों में सीधे अन्तरण के माध्यम से एक रुपए में से 85 पैसे की लूट को शत-प्रतिशत खत्म कर दिया है। बीते साढ़े चार साल में करीब 05 लाख 80 हजार करोड़ रुपए (80 बिलियन डॉलर) सीधे लोगों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुए है। बीते साढ़े 04 वर्षों के दौरान संकट में फंसे दो लाख से ज्यादा भारतीयों को इस सरकार के प्रयासों से मदद मिली है।
भारत के विकास में प्रवासियों के योगदान के लिए कई सुझाव दिए
मोदी ने भारत के विकास में प्रवासियों को योगदान देने के लिए कई सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि आप जहां भी रहते हैं, यदि वहां से अपने आसपास के कम से कम 05 परिवारों को भारत आने के लिए प्रेरित करेंगे तो आपका यह प्रयास देश में टूरिज्म बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि पासपोर्ट के साथ-साथ वीज़ा से जुड़े नियमों को भी सरल बनाने के दिशा में काम किया जा रहा है।
इस खबर को तत्काल लगाएं

Home / Varanasi / प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कांग्रेस पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी, कहा कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को पकड़ा पर उसे दूर नहीं कियाः

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो