पति ने मांगा ट्रिपल तलाक, महिला पहुंची थाने

पालघर | समाचार ऑनलाइन – एक मुस्लिम महिला को पति द्वारा ट्रिपल तलाक देने के मामले में मनोर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया है। आरोपी पति का नाम ईंतेखाब खान मुन्शी है। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला की शादी 20 साल पहले हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं। महिला कुछ दिन पहले मायके आयी थी, तभी पति ने वकील के माध्यम से ट्रिपल तलाक का नोटिस भेज दिया। पीड़िता का कहना है कि उसके और पति के बीच सबकुछ ठीक था, इसके बावजूद तलाक का नोटिस बहुत निराश करने वाला है।

भीमा कोरेगांव: फेरेरा, गोंजाल्विस और सुधा भारद्वाज को नहीं मिली बेल

घटना के बाद महिला ने इसकी शिकायत मनोर पुलिस थाने में ट्रिपल तलाक कानून के तहत दर्ज़ कराई है। अपनी शिकायत में महिला ने पति के वकील का भी जिक्र किया है।  पुलिस ने पति और उसके वकील सहित चार लोगों के खिलाफ धारा 3, 4, 5, 6 और 7 (अ)(क) के साथ ही भा.द.वि.स 34 के तहत अपराध दर्ज़ कर लिया है।