scriptपुलिस वाले बाइक पर बिठाकर ले गए थे, उसके बाद नहीं लौटा मेरा गोपी.. | 15 year boy missing for lasth 6 month | Patrika News
कोटा

पुलिस वाले बाइक पर बिठाकर ले गए थे, उसके बाद नहीं लौटा मेरा गोपी..

छह माह से लापता बेटे की तलाश में पथराई बूढ़ी आंखें
 

कोटाJan 02, 2019 / 06:29 pm

Rajesh Tripathi

kota news

पुलिस वाले बाइक पर बिठाकर ले गए थे, उसके बाद नहीं लौटा मेरा गोपी..

कोटा. स्टेशन क्षेत्र में लगने वाले ग्रामीण हाट बाजार से छह माह पहले मेरे बेटे गोपी (15) को दो पुलिस वाले जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए थे, उसके बाद से उसे आज तक नहीं देखा। यहां-वहां सब जगह तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। कहां चला गया मेरा लाल, कैसा होगा, किस हाल में होगा, कोई मेरे गोपी को तलाश लाओ, मैं उसके बिना जी नहीं सकता। कोटा से जयपुर, दिल्ली, हरिद्वार कहां-कहां नहीं तलाश नहीं की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। यह पीड़ा एक अस्सी वर्षीय पिता मोडूलाल बागरी की है।
अफ्रीका में बच्चों को गद्दे में लपेटकर तस्करी करने का एक फोटो बुधवार को राजस्थान पत्रिका के अंक में प्रकाशित हुआ था। अखबार की कतरन लेकर दीगोद तहसील के बल्लभपुरा गांव के बुजुर्ग मजदूर मोडूलाल बागरी पत्रिका कार्यालय पहुंचे। उनका कहना था कि उनके बेटे की शक्ल अफ्रीका में बच्चों की तस्करी का जो फोटो छपा है, उससे मिलती है। उन्होंने आशंका जताई कि उनके बेटे को भी तस्करी करने वालों ने कहीं बाहर भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि छह माह पहले स्टेशन क्षेत्र में उनका बेटा एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में चौकीदारी करता था। स्टेशन पर लगने वाले हाट में खरीदारी करने वह भी कोटा आए। उनके साथ बेटी मीना और गोपी हाट में गए थे। इसी दौरान दो पुलिस वाले अचानक आए और गोपी को बाइक पर बैठाकर ले गए। उसकी बेटी मीना चिल्लाती रही, लेकिन वह जबर्दस्ती उसे ले गए। इसमें एक पुलिस वाला उनके गांव के पास का रहने वाला है।
रिपार्ट वापस लेने का बना रहे दबाव
भीमगंजमंडी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस अधीक्षक से लेकर तमाम अधिकारियों के यहां गुहार लगाई, फिर भी पता नहीं चला। मोडूलाल का आरोप है कि दो पुलिस वालों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर किसी को बेच दिया। पुलिस वाले रिपोर्ट वापस लेने का दबाव भी बना रहे हैं। भीमगंजमंडी थानाधिकारी को भी कई बार बच्चे की तलाश करने की गुहार लगा चुके हैं।

Home / Kota / पुलिस वाले बाइक पर बिठाकर ले गए थे, उसके बाद नहीं लौटा मेरा गोपी..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो