लगातर तीसरे दिन स्वाइन फ्लू से एक और मौत

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

पिंपरी चिंचवड़ में स्वाइन फ्लू से हो रही मौतों का सिलसिला कहीं रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को लगातार तीसरे दिन इस बीमारी ने एक और मरीज को अपनी चपेट में ले लिया। इससे पिंपरी चिंचवड़ शहर में स्वाइन फ्लू से मरनेवालों की संख्या 24 तक पहुंच गई है। शहर के विभिन्न अस्पतालों में दाखिल कुल 41 में से 6 मरीजों की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप ने आमजनों के साथ ही प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने, भीड़भाड़ से बचने, फ्लू के लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टरी परामर्श लेने की अपील की है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’379ec15e-c216-11e8-9eae-3d0dcedfb14a’]

पुणे में बंगले में चले रहे सेक्स रैकेट का भांडाफोड

पिंपरी चिंचवड़ मनपा के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, स्वाइन फ्लू से पीड़ित चाकण निवासी निवासी एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। उसका 14 सितंबर से एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां आज शाम उसने दम तोड़ दिया। शहर में इस बीमारी के अब तक 180 मरीज मिले हैं, और इसकी चपेट में आकर हुई यह 24वीं मौत है। आज दिनभर में 7151 मरीजों की जांच की गई।

[amazon_link asins=’B00V679BEC,B01LZPDJ9Y,B01ATRL5E8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1998a396-c217-11e8-afcd-2b02867236dc’]

इनमें से फ्लू के पाए गए 1502 में से 330 मरीजों में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने से उन्हें टैमीफ्लू की खुराक दी गई। उनमें से 18 मरीजों की लार के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। आज नए से तीन मरीजों की रिपोर्ट मिली हैं। फिलहाल शहर के अलग अलग अस्पतालों में 15 संदिग्ध मरीजों समेत 41 मरीजों का इलाज जारी है। इसमें से 6 मरीजों की हालत गंभीर रहने से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

[amazon_link asins=’B0073QJ32A,B008QE1OIO,B018KII2SA’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d4e1b1a6-c216-11e8-af90-d71068e78416′]