अभिव्यक्ति - Registration Form (Yuvaan'19)
"जैसे कलम को चाहिए स्याही,
वैसे ही शब्दों को चाहिए वाणी।
चलो उन्हीं शब्दों के रस से हृदय के तार छेड़ने,
और आज की शाम अभिव्यक्ति के नाम करदें।"

Yuvaan'19  in collaboration with Sahitya, the literary society of DTU presents अभिव्यक्ति - एक हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता | यह एक मौखिक प्रतियोगिता है, जिसमे आप को दिए गए विषय अथवा चित्र के सम्बन्ध में अल्प-समय में सोचकर एक सरल और तार्किक तरीके में अपने विचारों को व्यक्त करना होगा|
 
नियम :

यह एक व्यक्तिगत प्रतियोगिता है । एक कॉलेज से किसी भी संख्या में प्रतिभागी भाग ले सकते हैं|
प्रतियोगिता के ३ चरण होंगे|

चरण १:
1. प्रतिभागी को एक चित्र दिखाया जाएगा जिसके विषय में सोचने तथा विचार एकत्रित करने के लिए 1 मिनट का समय दिया जाएगा ।
2. प्रतिभागी को निर्णायक मंडल तथा श्रोताओं के सामने अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए 2 मिनट का समय दिया जाएगा , जिसमें अंतिम 30 सेकंड में तार्किक निष्कर्ष निकालना होगा ।
3. प्रतिभागीयों को अपने विचारों को सिर्फ हिंदी भाषा में ही प्रस्तुत करने की अनुमति होगी।
4. अवधि की समाप्ति के पश्चात् बोलने पर आपके अंक काटे जा सकते हैं |
5. विजेता का चयन निर्णायक मंडल द्वारा होगा ।

चरण २:
1. चरण १ में अधिक अंक पाने वाले प्रतियोगी इस चरण में भाग ले सकेंगे।
2. इस चरण में आपको 'न्यूज़ पैनल' में बांटा जाएगा । इस पैनल में प्रत्येक प्रतिभागी को किसी संगठन/संस्था/व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करना होगा, और उसी के अनुरूप दिए गए विषय पर चर्चा करनी होगी।
3. साथ ही पत्रकार (न्यूज़ एंकर) के सवालों का भी जवाब देना होगा।
4. पैनल में चर्चा सामान्यतः १० मिनट चलेगी, परन्तु पत्रकार मंडली के आदेशानुसार इस अवधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

चरण ३:
1. यह इस प्रतियोगिता का अंतिम चरण होगा।
2. इसमें प्रतिभागियों को 'एक बनाम एक' वाद-विवाद करना होगा।
3. बहस का विषय/प्रसंग तभी दिया जाएगा और ५ मिनट तैयारी करने का समय भी दिया जाएगा।
4. बहस में पहले दोनों वक्ता ३ मिनट तक अपना विषय रखेंगे और उसके बाद विपक्षी दल के प्रशनो का उत्तर देंगे।

नोट-
अन्य अतिरिक्त दिशानिर्देश प्रतियोगिता के समय स्पष्ट किये जायेंगे ।

 
Date : 19 January 2019
Venue : Delhi Technological University

Registration fee : ₹50/- per person
Prizes worth ₹15k to be won

For queries, contact :
Prateek Verma
8750395667
yuvaandtuofficial@gmail.com
Sign in to Google to save your progress. Learn more
Participant's Name *
Contact Number (must be active on WhatsApp) *
Email Address *
YLFF Ticket Number   *
Generate your ticket at https://www.thecollegefever.com/events/yuvaan-literature-film-festival-ylff  otherwise your registration will be cancelled. Click on print ticket after generating the ticket, and copy the ticket number. Keep the ticket safe for future use.
Captionless Image
Payment Mode *
₹50 Reg Fees
Do you require accommodation? *
Submit
Clear form
Never submit passwords through Google Forms.
This content is neither created nor endorsed by Google. Report Abuse - Terms of Service - Privacy Policy