सांगली का विकास स्मार्ट सिटी जैसा होगा : फडणवीस 

सांगली | समाचार ऑनलाइन – सांगली मिरज कुपवाड महानगरपालिका का स्मार्ट सिटी की तरह विकास किया जायेगा, ऐसा आश्वासन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया। इसके लिए विस्तृत परियोजना अर्थात डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) प्रस्ताव को सरकार मान्यता देकर ज्यादा से ज्यादा निधि उपलब्ध कराएगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी।

हिंदू संस्कृति के स्वरूप को दर्शाती है वाल्मीकि-रामायण

जिला नियोजन समिति के सभागृह में सांगली मिरज कुपवाड महानगरपालिका के कामकाज की समीक्षा बैठक किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, राज्य सरकार मूलभूत सुविधाओं को लेकर विकास योजना कार्यान्वित करने के लिए सांगली मिरज कुपवाड महानगरपालिका में नगर उत्थान योजना के माध्यम से 100 करोड़ रुपए की निधि देंगी। उन्होंने कहा कि,  इस राशि से शहर में किए जाने वाले विकास का विस्तृत प्रस्ताव सरकार को पेश करें। इसे राज्य सरकार तत्काल मंजूरी देगी। इस शहर को सुंदर बनाने के लिए राशि की कोई कमी नहीं होने देंगे।

फडणवीस ने आगे कहा कि, महानगर पालिका क्षेत्र में 52 झोपड़पट्टियां है।  यदि यह झोपड़ी- झुग्गियां सरकारी जमीन पर हो, तो संबंधित विभाग को उसी जगह पर इन बाशिंदों को जगह देनी चाहिए और घर भी निर्माण करके देने चाहिए। इसके लिए महानगरपालिका को कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि जहां पर सरकारी जमीन पर झोपड़ी- झुग्गियां नहीं है, वहां लोगों को अन्य स्थान पर स्थलांतरित करके उस जमीन को अधिग्रहित किया जा सकता है।