आरटीओ के 37 ‘कमल हासन’ एकसाथ सस्पेंड

पुणे। पुणे समाचार ऑनलाइन

जाने माने अभिनेता कमल हासन की ‘हिंदुस्तानी’ तो याद होगी न? इस फ़िल्म में कमल हासन की एक भूमिका एक करप्ट आरटीओ ऑफिसर की है। रियल लाइफ में कमल हासन की कुछ ऐसी ही भूमिका निभाने वाले पुणे, पिंपरी चिंचवड़ समेत अन्य आरटीओ ऑफिस के 37 आरटीओ ऑफिसर्स को एक साथ सस्पेंड कर दिया गया है। इसमें 28 मोटर वाहन निरीक्षक और 9 सहायक निरीक्षक शामिल हैं।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’cccc50c4-bdc1-11e8-bce0-af4c42972137′]

आरटीओ के सस्पेंड किये गए अधिकारी बिना कड़ाई से जांच के ही वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने के मामले में दोषी पाए गए हैं। इस बारे में बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। इसकी सुनवाई में दिए गए निर्देशों के अनुसार राज्य सरकार के गृह विभाग ने 37 आरटीओ अधिकारियों को एक साथ सस्पेंड कर दिया है। शुक्रवार की रात इसके आदेश जारी किए जाने से पूरे महकमे में खलबली मच गई है।

सस्पेंड किये गए मोटर वाहन निरीक्षकों में योगिता अत्तरदे (औरंगाबाद), हरिशकुमार अ. पवार (औरंगाबाद), किशोर रा. पवार (औरंगाबाद), शंकर नि. कराले (यवतमाल), सुनिल क्षीरसागर (पिंपरी चिंचवड), मयुर श्री. भोसेकर (पिंपरी चिंचवड), ए.वी गवारे (पुणे), विजयसिंह भोसले (पुणे), समीर सय्यद (पुणे), प्रदीप बराटे (पुणे), रंगनाथ बंडगर (पुणे), राजेंद्र केसकर (पुणे), जकीउद्दीन पाशमिया बिरादार (सातारा), अरविंद फुलारी (रत्नागिरी), संदीप म्हेत्रे (पुणे), राहुल नलावडे (कोल्हापुर), अनिस अहमद सरदार बागवान (पेण), विजय शा. सावंत (पुणे), संभाजीराव होलमुखे (पुणे), ललीत देसले (कल्याण), सुनिल म्हेत्रे (ठाणे), सुरेश आवाड (ठाणे), समीर शिरोडकर (ठाणे), रविंद्र सोलंके (सांगली), सुनिल राजमाने (कराड), अश्विनी जाधव (अमरावती), संतोष गांगर्डे (औरंगाबाद), दत्तात्रय गाढवे (बुलढाणा) और सहायक निरीक्षकों में राजकुमार मोरमारे (यवतमाल), नितीन पारखे (पुणे), त्रिवेणी गालिंदे (पुणे), सावन पाटील (पुणे), ज्योतीलाल शेटे (पुणे), प्रदिप बन्सी ननवरे (पनवेल), रमेश पाटील (पनवेल), रविंद्र राठोड (ठाणे), यु.जे. देसाई (कराड) का समावेश है।