scriptडॉन सलेम की इस गर्लफ्रेंड के लिए जेल में भेजा जाता था स्पेशल साबुन | Facts about Monica Bedi | Patrika News
भोपाल

डॉन सलेम की इस गर्लफ्रेंड के लिए जेल में भेजा जाता था स्पेशल साबुन

मोनिका को तो जेल से आजादी मिल गई, पर 2005-06 में वे तब सुर्खियों में आई थीं, जब भोपाल सेंट्रल जेल में रहते मोनिका के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे

भोपालJan 17, 2017 / 05:23 pm

sanjana kumar

Monica Bedi,bhopal central jai,abu salem,bpl,mp

Monica Bedi,bhopal central jai,abu salem,bpl,mp

भोपाल। अबू सलेम और मोनिका बेदी की प्रेम कहानी तो जग जाहिर है। पर क्या आपको पता है कि मोनिका और इस अंडरवल्र्ड डॉन अबू सलेम की मोहब्बत भोपाल में ही परवान चढ़ी। यहीं से सुर्खियों में भी रही। टीवी और बॉलिवुड एक्ट्रेस मोनिका बेदी का कल यानी बुधवार 18 जनवरी को जन्म दिन है, ऐसे ही कई वाकये हैं जिनसे इस अंडरवर्ल्ड डॉन और मोनिका बेदी का भोपाल से पुराना नाता रहा है। 

आप भी जानें कब और कैसे रहीं चर्चा में 
* अबू सलेम का भोपाल के जेल से भी नाता रहा है। यहां सलेम ने अपनी और मोनिका का फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। मामला सामने आया तो दोनों को जेल जाना पड़ा था।

bhopal central jai

* आपको ये जानकर हैरानी होगी कि डॉन अबू सलेम की प्रेमिका मोनिका बेदी जब जेल में बंद रहीं, तो उनके नहाने के लिए जेल में विशेष तौर पर डव साबुन भिजवाया जाता था।
* उनकी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए जेल प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। 
* खूबसूरत चेहरे वाली मोनिका का जेलर भी उनका दीवाना था। 
* मोनिका बेदी को भोपाल के जहांगीराबाद थाने की दूसरी मंजिल पर रखा गया था। 
* मोनिका बेदी के साथ डॉन अबु सलेम का नाम जुड़ा होने के कारण उन दिनों महिला पुलिस के साथ पुरुष पुलिस अफसरों की भी ड्यूटी लगाई गई थी।

bhopal central jai

* मोनिका की सुरक्षा का जिम्मा राउंड द क्लाक टीआई स्तर के अधिकारियों के पास था। 
* अफसर बारी-बारी से अपनी ड्यूटी लगवाते और समय से करीब एक घंटे पहले ही पहुंच जाते थे।
* जेल में रहने के दौरान अफसर मोनिका के लिए होटल से आर्डर पर स्पेशल खाना और सौन्दर्य प्रसाधन मंगाते थे।
* ऐसी ही कई कहानियां हैं जिनसे ये पता चलता है कि भोपाल जेल में मोनिका की कितनी खातिरदारी की जाती थी। 
* मोनिका को तो जेल से आजादी मिल गई, पर 2005-06 में वे तब सुर्खियों में आई थीं, जब भोपाल सेंट्रल जेल में रहते मोनिका के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जबकि कांग्रेस ने उस वक्त जेलर रहे पुरुषोत्तम सोमकुंवर की करतूत उजागर की तो हड़कंप मच गया था।

Hindi News/ Bhopal / डॉन सलेम की इस गर्लफ्रेंड के लिए जेल में भेजा जाता था स्पेशल साबुन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो