scriptनदी के पानी से ही बजरी की कर रहे धुलाई, अनदेखी की कहानी,जिले में अवैध खनन | bazari mafiaparvati riverkhananavedh | Patrika News
बारां

नदी के पानी से ही बजरी की कर रहे धुलाई, अनदेखी की कहानी,जिले में अवैध खनन

अवैध खननकर्ता केवल नदी-नालों में खनन ही नहीं कर रहे बल्कि प्राकृतिक संसाधनों का भी दुरुपयोग कर रहे हैं।

बारांJan 21, 2018 / 08:25 pm

Shivbhan Sharan Singh

राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् कार्यक्रम के तहत बाणगंगा के घाट हुए चकाचक

amritam

बारां. अवैध खननकर्ता केवल नदी-नालों में खनन ही नहीं कर रहे बल्कि प्राकृतिक संसाधनों का भी दुरुपयोग कर रहे हैं। बारां-शाहाबाद मार्ग पर पार्वती नदी में फोरलेन हाइवे किनारे, घींसरी, कामठा के समीप समेत नंदगांवड़ी आदि क्षेत्रों में नदी से निकाली जा रही बजरी की धुलाई भी नदी के पानी से ही की जा रही है। खननकर्ताओं की ओर से नदी-नालों में इंजन सेट लगा रखे हैं। बजरी निकलने के बाद नदी के पानी से ही नदी में बजरी को धोकर ले जाया जा रहा है। बारिश की कमी से इस बार नदी-नालों में काफी कम पानी है, आने वाले दिनों में पेयजल संकट और बढ़ेगा लेकिन खननकर्ताओं को मुफ्त की बजरी के साथ पानी भी मुफ्त मुहैया हो रहा है।
दुर्दशा के बाद अब
Read more : ऐतिहासिक क्रेटर,राजसी छतरियां,विहंगम पहाडियां और ग्रामीण कल्चर फिर भी पर्यटन के नाम पर एग्रीकल्चर
चेत रहे जिम्मेदार
किशनगंज के मिसाई रोड पर अवैध खननकर्ताओं ने जमकर कारगुजारियां की। पंचफल योजना के तहत विकसित किए बाग के पौधे उजडऩे के बाद अब जिला कलक्टर के निर्देश पर अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। किशनगंज के एसडीएम ने मौके पर पहुंच जायजा लिया। विशेष बात यह है कि किशनगंज मुख्यालय पर ही प्रशासन की नाक के नीचे अवैध गतिविधियां होती रही, जिम्मेदार चुप्पी साधे रहे। बारां शहर के समीप क्षेत्रों में भी ऐसा ही हुआ और अब पार्वती नदी के मामले में हो रहा है।
Read more : यहां चूहे बुलाते हैं काले नाग को,खेत में कर लिया है काले नागों ने बसेरा ,जानिए क्या है मामला…
वन विभाग ने रुकवाया काम
किशनगंज क्षेत्र के गोपालपुरा गांव के समीप जंगलात में मशीनों से ब्लास्टिंग व खनन की शिकायत के बाद बारां से गश्ती दल मौके पर भेजा गया था। वन विभाग सूत्रों के अनुसार मौके पर कोई नहीं मिला। संभवत: कार्रवाई की भनक लगने से खननकर्ता निकल लिए। विभाग की ओर से मौके पर काम रुकवाने को लेकर जल संसाधन विभाग को अवगत कराया गया है।

Home / Baran / नदी के पानी से ही बजरी की कर रहे धुलाई, अनदेखी की कहानी,जिले में अवैध खनन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो