DrLibSc's Test Series -04: (Hindi/English) Questions for Practice UGC NET in Library and Information Science; (Q-01 to 25); Designed by Mr. Niranjan Mohapatra

अज्ञात या संदिग्ध लेख्तव की पुस्तकों को क्या कहते हैं ? Books of unknown or doubtful authorship is known as ?
(अ) (मूल की ) प्रति एपोग्राफ (Apograph)
(ब) इन्च्युनैब्युला (Incunabulla)
(स) संदिग्ध परमाण पुस्तक (Apocryphal Books)
(द) ब्लू बुक्स (Blue Books)
पुस्तक के वर्गीकरण के लिये ‘साहित्तियक वारेंट ‘ पद किसने प्रदिपादित किया था ? The term ‘Literary warrant’ for book classification was introduced by ?
(अ) डब्लू.सी.बी.सेयरस (W.C.B.Sayers)
(ब) जे.डी.ब्राउन (J.D.Brown)
(स) विन्ध्म हुल्म(Wyndham Hulme)
(द) एच.इ.ब्लिस(H.E.Bliss)
वर्जिंग नेवलिंग के सुचना सिद्धांत के किस उपागम के अंतर्गत , सुचना को भौतिक वस्तुओं , जिनका बोध हो सकता है या नहीं, के बीच स्थिर सम्बन्ध के रूप मे देखा जाता है ? Under which approach of Wersig-Neveling’s information is seen as static relations between physical objects which may be perceived or not?
(अ) अर्थ उपागम (The meaning Approach)
(ब) संरचनात्मक उपागम (The Structural Approach)
(स) प्रक्रिया उपागम (The process approach)
) ज्ञान उपागम (The knowledge approach)
संचार / संप्रेषण का उद्देश्य प्राप्तकर्ता को सूचित,अनुदेशित या प्रेरित करना है. इस पर कौन सा सुचना सिद्दान्त केन्द्रित करता है ? Which information theory focuses on the purpose of communication is, to inform, instruct or motivate the receiver?
(अ) शैनान का सिद्दांंन्त (Shannon’s Theory)
(ब) वीवर का सिद्दांंन्त (Weaver’s Theory)
(स) एकोफ्फ का सिद्दांंन्त (Ackoff’s Theory)
(द) योवित का सिद्दांंन्त (Yovit’s Theory)
सुचना पुन:प्राप्ति मे ‘शोर’ किस कारण से होता है ? ‘Noise’ in information retrieval is due to ?
(अ) परिशुद्धता (Precision)
(ब) पुन:स्मरण (Recall)
(स) प्रासंगिक सुचना (Relevant Information)
(द) अनावश्यक सुचना (Redundant Information)
वर्गीकरण की कौन सी योजना मे विशेष सहायक क्रियाएँ स्थानीय रूप से पुरवर्ती विशेषताएँँ इंगित करती हैं ? In which scheme of classification special auxiliaries denote locally recurrent characteristics?
(अ) डेवी दशमलव वर्गीकरण (Dewey Decimal Classification)
(ब) सार्वभौमिक दशमलव वर्गीकरण (Universal Decimal Classification)
(स) बिब्लियोग्राफ़िक वर्गीकरण (Bibliographic Classification)
(द) कोलोन वर्गीकरण (Colon Classification
नेटवर्क को निम्नलिखित मे से क्या असुरक्षित करता है ? Which of the following makes a network in secured ?
(अ) एन्क्रिप्शन (Encryption)
(ब) नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड(Network Interface Card) N.I.C.
(स) पासवर्ड कैप्चर (Password Capture)
(द) स्थिर कुंजियाँ(Static Keys)
ज्ञान के संचार का किसका मॉडल बताता है कि संचार एक मुक्त प्रणाली है ? Whose model of communication of knowledge suggests that communication is an open system?
(अ) जी.गवर्नर (G. Garbner)
(ब) जगेर हेबरमेनस(Juger Hebermans)
(स) शैनन एव वीवर(Shannon & Weaver)
(द) एम.फुकोल्ट (M Foucault)
ट्रांस बॉर्डर डेटा फ्लो’ का अर्थ है ? ‘Trans Border Data Flow’ means?
(अ) देशों के बीच प्रलेखों का लेन-देन (Exchange of documents between countries)
(ब) देशों के बीच सुचना का निर्बाध प्रवाह (Free flow of information between countries)
(स) देशों के बीच सुचना का प्रवाह (Flow of information between countries)
(द) देशों के बीच इलेक्ट्रॉनिक सुचना का लेन-देन (Exchange of electronic information between countries)
निम्नलिखित तीन प्रकार की मूलभूत भाषओं मे से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग मे किसका उपयोग किया जाता है ? Which of the following three types of basic languages are used in computer programming?
(अ) कार्यविधिक, अकर्यविधिक तथा निरुपाधिक (Procedural, Non-procedural and Unconditional)
(ब) शून्य , निम्न तथा उच्च स्तर (Zero, Low and High levels)
(स) मशीन, एसेंबली और उच्च स्तर की भाषाएँ(Machine, Assembly and High level languages)
(द) कोबोल , बेसिक तथा सी(COBOL, BASIC and C)
एफ.आर.बी.आर.मॉडल मे चार तत्त्व आते है ? FRBR Model consist of which of the following four entities?
(a)व्यक्तित्व , पदार्थ , उर्जा , स्थान ( Personality, Matter, Energy, Space)
(b) कार्य, अभिव्यक्ति , प्रकटीकरण, मद ( Work, Expression, Manifestation. Item)
(c) पुस्तक , रूप, उपलब्धता, प्रकार (Book, Form , Availability, Type)
(d) क्रिया, स्थल, प्रभाव , श्रेणी (Action, Place, Impact, Category)
आर.डी.ए. तथा ए.ए.सी.आर. के बीच मुख्य अंतर क्या है ? The primary distinction between RDA and AACR is ?
(a) संरचनात्मक (Structural )
(b) सम्बन्धात्मक (Relational)
(c) अ-संरचनात्मक (Non-structural)
(d) संयोजनात्मक (Combination)
सुचना के अप्रचलन के लिये निम्नलिखित मे से क्या कारण हैं ? Which of the following are reasons for obsolescence of information ?
(a) सुचना अमान्य समझी जाती है & सुचना मान्य है, परन्तु अन्वेषण के लिय अपर्याप्त है (Information is considered invalid , Information is valid but inadequate for exploration.)
(b) सुचना मान्य है, परन्तु अधिकांश्तया ऑनलाइन पर उपलब्ध है (Information is valid but mostly available online)
(c) क्रतियो को बहुत विस्तार से उद्दत किया गया है (Works are extensively cited)
(d) सुचना मान्य है, परन्तु अन्वेषण के लिय अपर्याप्त है (Information is valid but inadequate for exploration.)
निम्नलिखित मे कौन से समाचार सार है ? Which of the following are news summaries?
(a) डेटा इंडिया (Data India)
(b) टाइम्स ऑफ़ इंडिया इन्डेक्स (Times of India Text)
(c) न्यू यॉर्क टाइम्स इंडेक्स (New York Times Index)
(d) टाइम्स ऑफ़ इंडिया समाचार (Times of India News)
निम्नलिखित मे से वेब-जीन कौन-कौन से नही हैं ? Which of the following is not a web-zine?
(a) ई-मेल पत्रिका (Email Magazine)
(b) ई-कांफ्रेंस (E-Conference)
(c) ऑनलाइन बुलेटिन (Online Bulletin)
(d) इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ लैटर (Electronic News Letter)
संप्रेषण (संचार) के मॉडल कौन से नहीं हैं ? Which of the following are not the Model of communication?
(a) शैनन और वीवर के मॉडल (Shannon and Weaver’s Model)
(b) लैसवैल का मॉडल (Lasswell’s Model)
(c) एपिडैमिक मॉडल (Epidemic Model)
(d) गार्बनर का मॉडल (Garbner’s Model)
निम्नलिखित पुस्तकालय अधिनिमयों को उनके अधिनियमित होने के वर्ष के अनुसार व्यवस्थित कीजिये ? Arrange the following Library Acts according to the year of their enactment ? (a) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) (b) बिहार (Bihar) (c) लक्षदीप (Lakshadweep) (d) राजस्थान (Rajasthan)
a) Rajasthan, Lakshadweep, Bihar, Arunachal Pradesh
b) Arunachal Pradesh,Rajasthan, Lakshadweep, Bihar
c) Bihar, Arunachal Pradesh,Rajasthan, Lakshadweep
d) Lakshadweep, Bihar, Arunachal Pradesh,Rajasthan,
शोध की निम्नलिखित प्रक्रियाओं को क्रमबद्ध करें ? Arrange the following process of research in order ? (a) सिद्दान्त निर्माण (Theory Building) (b) विचारों की अभिव्यक्ति एव एकीकरण (Reflecting and Integrating of Idea) (c) शोध अभिकल्प (Research Design) (d) साहित्य समीक्षा (Review Literature)
a) Theory Building, Review Literature, Research Design, Reflecting and Integrating of Idea
b) Review Literature, Research Design, Reflecting and Integrating of Idea, Theory Building
C) Research Design, Theory Building, Review Literature, Reflecting and Integrating of Idea
d) Research Design, Review Literature, Theory Building, Reflecting and Integrating of Idea
निम्नलिखित को प्रकाशन के उनके प्रथम वर्ष के कालानुक्रमिक क्रम मे व्यवस्थित कीजिये? Arrange the following in the chronological order of their first year of Publication? a) आर्ट्स एण्ड ह्यूमैनिटीस इंडेक्स (Art and Humanities Index) (b) सोशल साइंस साइटेशन इन्डेक्स (Social Science Citation Index) (c) आई.एस.आई वेब ऑफ़ साइंस (ISI web of Science) (d) साइंस साइटेशन इन्डेक्स (Science Citation Index)
a) ISI web of Science, Science Citation Index, Art and Humanities Index, Social Science Citation Index
c) Social Science Citation Index, ISI web of Science, Science Citation Index, Art and Humanities Index
c) ISI web of Science, Science Citation Index, Social Science Citation Index, Art and Humanities Index
d) Science Citation Index, Social Science Citation Index, Art and Humanities Index, ISI web of Science
निम्नलिखित आई.एस.बी.डी. को उनके निर्माण वर्ष के अनुसार व्यवस्थित कीजिये ? Arrange the following ISBDs according to their year of formulation? (a) ISBD (PM) (b) ISBD (CF) (c) ISBD (M) (d) ISBD (S)
a) ISBD (CF), ISBD (M), ISBD (S), ISBD (PM)
b) ISBD (M), ISBD (S), ISBD (PM), ISBD (CF)
c) ISBD (S), ISBD (M), ISBD (PM), ISBD (CF)
d) ISBD (PM), ISBD (M), ISBD (S), ISBD (CF)
एक अच्छा पुस्तकालय भवन _________ लाइब्रेरियन और का नतीजा है। A good library building is an outcome of librarian and _________.
(a) रजिस्ट्रार (Registrar )
(b) भवन निर्माण निगम (Building Corporation)
(c) वित्त अधिकारी (Finance Officer)
(d) वास्तुकार (Architect)
लाइब्रेरी कैटलॉग कार्ड विशेष रूप से डिजाइन में दायर कर रहे हैं। दराज बुलाया ________ Library catalogue cards are filed in specially designed. drawers called ________
a) चार्ज ट्रे (Charging tray)
b) सूची कैबिनेट(Catalogue cabinet)
c) प्रदर्शन रैक(Display rack )
d) भरने के उपकरण (Filling equipment)
संक्षिप्त में उपयोग के लिए डेरेक ऑस्टिन द्वारा विकसित किया गया ________ PRECIS was developed by Derek Austin for use in the ________
a) बी एन बी (BNB)
b) आई एन बी (INB)
c)आई एस बी डी ( ISBD)
d)आई एस बी एन (ISBN )
पुस्तकालय बाइंडिंग का उद्देश्य पुस्तकालय सामग्री ________of है। The objective of library binding is ________of the library materials.
a) उचित संगठन (Proper organisation)
b) पहुंच (accessibility)
c) स्थायित्व (durability)
आर्द्रता नियंत्रण (humidity control)
सभी हिस्सा है और एक मात्रा के पन्नों सही ढंग से बंधन के रूप में जाना जाता प्रक्रिया के पहले चरण में अनुक्रम कर रहे हैं? All part and pages of a volume are correctly sequenced in the first stage of binding process known as?
a) सिलाई (sewing)
b) गार्ड (guard)
c) खींच (pulling)
d) संग्रह (collection )
0
{"name":"DrLibSc's Test Series -04: (Hindi\/English) Questions for Practice UGC NET in Library and Information Science; (Q-01 to 25); Designed by Mr. Niranjan Mohapatra", "url":"https://www.quiz-maker.com/QRDJUPN","txt":"अज्ञात या संदिग्ध लेख्तव की पुस्तकों को क्या कहते हैं ? Books of unknown or doubtful authorship is known as ?, पुस्तक के वर्गीकरण के लिये ‘साहित्तियक वारेंट ‘ पद किसने प्रदिपादित किया था ? The term ‘Literary warrant’ for book classification was introduced by ?, वर्जिंग नेवलिंग के सुचना सिद्धांत के किस उपागम के अंतर्गत , सुचना को भौतिक वस्तुओं , जिनका बोध हो सकता है या नहीं, के बीच स्थिर सम्बन्ध के रूप मे देखा जाता है ? Under which approach of Wersig-Neveling’s information is seen as static relations between physical objects which may be perceived or not?","img":"https://www.quiz-maker.com/3012/images/ogquiz.png"}
Powered by: Quiz Maker