अहमदाबाद में इमारत ढ़ही; एक मौत, मलबे में फंसी कई जानें 

अहमदाबाद। समाचार ऑनलाइन
अहमदाबाद के ओढव इलाके में बीती रात एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इसके मलबे में दबकर एक शख्स की मौत हो गई। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने अब तक पांच लोगों को बचा लिया है। मलबे में कुछ औऱ लोगों के दबे होने की आशंका है फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि यह इमारत काफी पुरानी हो चुकी है। शनिवार को ही नोटिस देकर यहाँ के लोगों को इमारत खाली करने को कहा गया था।
[amazon_link asins=’B00MIFIKO8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’49534831-a9cb-11e8-bf8e-e971a2ec3cc6′]
अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने बिल्डिंग में दरारें आने के कारण वहां रह रहे लोगों को चेतावनी भी दी थी। इस बिल्डिंग में कुल 32 फ्लैट थे और इन्हें नोटिस देकर खाली कराया गया था। इस बात की जांच कराई जाएगी कि ये लोग दोबारा इमारत में कैसे घुसे? बचाव और राहत कार्य अभी भी जारी है। एनडीआरएफ की पांच टीमें अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं, रात में वडोदरा से एक और टीम अहमदाबाद बुलाई गई। बताया जा रहा है कि मलबे में अभी भी 10 लोगों के फंसे होने की आशंका है।
[amazon_link asins=’B00MIFJMZE’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’56e51902-a9cb-11e8-a0fe-e5a33a3827c6′]
हादसे पर गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा, म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, राज्य सरकार, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें बचाव कार्य कर रही हैं। एनडीआरएफ की 5 टीमें तैनात की गई हैं और यहां बचाव कार्य के लिए जरूरी मशीनरी को भी तुरंत तैनात किया जाएगा।एडिशनल चीफ फायर ऑफिसर राजेश भट्ट ने बिल्डिंग में कुल 32 फ्लैट थे और इन्हें नोटिस देकर खाली कराया गया था। इस बात की जांच कराई जाएगी कि ये लोग दोबारा इमारत में कैसे घुसे? रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाल रहे एनडीआरएफ के इंचार्ज ने बताया है कि जब तक पूरा मलबा नहीं हटाया जाता तब तक ऑपरेशन जारी रहेगा।