scriptदलित अत्याचार के खिलाफ रैली की तैयारी कर रहे पूर्व डीजीपी समेत 8 लोग गिरफ्तार | 8 people including former DGP SR Darapuri arrested from Lucknow | Patrika News
लखनऊ

दलित अत्याचार के खिलाफ रैली की तैयारी कर रहे पूर्व डीजीपी समेत 8 लोग गिरफ्तार

प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और रिटायर्ड आईपीएस अफसर एसआर दारापुरी और उनके सात साथियों को सोमवार को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया। 

लखनऊJul 03, 2017 / 09:40 pm

shatrughan gupta

Former DGP Darapuri

Former DGP Darapuri

लखनऊ. प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और रिटायर्ड आईपीएस अफसर एसआर दारापुरी और उनके सात साथियों को सोमवार को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी जानकारी खुद दारापुरी ने ट्वीट करके दी। उन्होंने ट्वीट पर लिखा है, हम 8 लोगों को प्रेस क्लब से गिरफ्तार कर लिया गया है।


मालूम हो कि पिछले दिनों कुशीनगर में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की सभा से पहले दलितों को साबुन और शैंपू बांटे थे, ताकि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में नहा-धोकर आएं। इसी बात से नाराजगी के चलते वह और उनके साथी मुख्यमंत्री आवास पर जाकर रैली निकालने की तैयारी कर रहे थे। 


गौरतलब है कि लखनऊ के शहरी क्षेत्र में धारा 144 लागू है। ऐसे में इस क्षेत्र में कोई संगठन या व्यक्ति रैली या सभा नहीं कर सकता। वहीं, रैली की अनुमति भी पूर्व डीजीपी ने नहीं ली थी। दारापुरी बुंदेलखंड दलित सेना के अध्यक्ष भी हैं। इनके साथ गिरफ्तार होने वालों में केके वत्स, डीके यादव, कुलदीप, आशीष कुमार अवस्थी और प्रो. रमेश दीक्षित शामिल हैं।

यह भी पढ़ें…  मायावती ने खोला सीएम योगी बड़ा का पोल, भाजपाइयों में मच गई खलबली…! 

मालूम हो कि इसी नाराजगी के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सवा सौ किलो साबुन से बनी भगवान बुद्ध की मूर्ति देने अहमदाबाद से लखनऊ जा रहे 45 दलितों को पुलिस ने रविवार को रेलवे स्टेशन पर रोक लिया था। इन लोगों की भी दारापुरी और उनके साथियों से मिलने की तैयारी थी। पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढऩे दिया। पुलिस के मुताबिक कई मुद्दों को लेकर ये लोग रैली करने जा रहे थे, जिसमें सहारनपुर कांड का मुद्दा भी शामिल था। 

Hindi News/ Lucknow / दलित अत्याचार के खिलाफ रैली की तैयारी कर रहे पूर्व डीजीपी समेत 8 लोग गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो