• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Kota
  • एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट ने निकाली विजय यात्रा

एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट ने निकाली विजय यात्रा

8 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
कोटा|जेईई-एडवांस्ड 2016परिणामों की सफलता पर सोमवार को एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की तरफ से विजय यात्रा निकाली गई। विजय यात्रा का जगह-जगह नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। संस्थान के सभी 12 कैम्पस में जश्न मनाया गया। दोनों रैलियों में 25 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए।

पहली रैली सुबह 8 बजे तथा दूसरी शाम छह बजे एलन संकल्प भवन से रवाना हुई। 12 बाइक पर एलन के 12 शहरों के कैंपस के ध्वज थे। रैली में बैंड देशभक्ति के गीत गाते चल रहे थे और कैंटर में एलन के निदेशक गोविंद माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, बृजेश माहेश्वरी नवीन माहेश्वरी के साथ जेईई-एडवांस टाॅपर्स अमन बंसल, भावेश धींगरा, कुणाल गोयल और गौरव डीडवानिया शामिल रहे। कैंटर के पीछे बड़ी संख्या में कोचिंग स्टूडेंट्स चल रहे थे। सुबह रैली में नाचते-गाते झूमते हुए विद्यार्थी एलन संकल्प से ओपेरा अस्पताल सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, केशवपुरा रोड, अंबर डेयरी होते हुए पुनः एलन संकल्प भवन में संपन्न हुआ। इसी तरह शाम को संकल्प भवन से रवाना होकर महावीर नगर प्रथम होते हुए झालावाड़ रोड स्थित साकार भवन पर सम्पन्न हुई।

जेईई एडवांस के रिजल्ट के बाद सोमवार को एलेन इंस्टीट्यूट ने रैली निकाली।

    Top Cities