scriptOMG: खेत से जल्दी लौट आने की बात कहकर निकला बेटा कफन में घर लौटा, मां बेहोश, गांव में मातम | farmer Death by electric shock in kota. Sangod. Rajasthan | Patrika News
कोटा

OMG: खेत से जल्दी लौट आने की बात कहकर निकला बेटा कफन में घर लौटा, मां बेहोश, गांव में मातम

सांगोद थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव निवासी एक युवक की बुधवार सुबह खेत पर मोटर चालू करते समय करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

कोटाJul 12, 2018 / 12:07 am

​Zuber Khan

farmer Death by electric shock

OMG: खेत से जल्दी लौट आने की बात कहकर निकला बेटा कफन में घर लौटा, मां बेहोश, गांव में मातम

सांगोद. सांगोद थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव निवासी एक युवक की बुधवार सुबह खेत पर मोटर चालू करते समय करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। परिजन युवक के शव को लेकर सांगोद अस्पताल पहुंचे। यहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
OMG: मां ने यूनिफॉर्म में स्कूल भेजा, कफन में घर लौटी बेटी…खबर पढ़कर कांप जाएगा आपका कलेजा

पुलिस एवं परिजनों ने बताया कि लक्ष्मीपुरा निवासी सतीश मेहता (23) बुधवार सुबह कोटड़ी के माळ में स्थित अपने खेत पर धान की फसल तैयार करने के लिए मोटर चालू करने गया था। इसी दौरान उसे करंट लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन शव को लेकर सांगोद अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाया। परिजनों ने बताया कि सतीश खेत जाते समय मां से जल्दी घर लौट आने की बात कही थी। अनहोनी ने परिवार पर कहर ढाह दिया।
Big News: कोटा की कोचिंग में हाई वोल्टेज हंगामा, युवक ने ब्लेड से काट डाली हाथ की नस, खून बहता देख सहम गए छात्र-छात्राएं

इधर, करंट से कारीगर झुलसा

रामगंजमंडी. यहां आवासन मण्डल कॉलोनी में एक मकान की छत से होकर निकल रही हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से बुधवार को एक कारीगर अशरफ (30 ) झुलस गया। उसे गंभीर हालत के कारण झालावाड़ चिकित्सालय में रैफर किया गया है। जानकारी अनुसार के आवासन मण्डल की नई कॉलोनी में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। इस निर्माणाधीन मकान की छत के ऊपर होकर हाइटेंशन लाइन गुजर रही है। छत पर चुनाई का कार्य करते समय अशरफ के सिर का हिस्सा इस लाइन से छू गया। इससे उसे जोरदार करंट लग गया। बाद में उसे कुछ लोग यहां सामुदायिक चिकित्सालय में लेकर पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत के कारण झालावाड़ चिकित्सालय रैफर कर दिया।

Home / Kota / OMG: खेत से जल्दी लौट आने की बात कहकर निकला बेटा कफन में घर लौटा, मां बेहोश, गांव में मातम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो