scriptBreaking News: अपनी ही सरकार में पुलिस से पिटी विधायक चंद्रकांता इंसाफ मांगने पहुंची कोर्ट | MLA Chandrakantha Meghwal Reached court, Record of statement Act 164 | Patrika News
कोटा

Breaking News: अपनी ही सरकार में पुलिस से पिटी विधायक चंद्रकांता इंसाफ मांगने पहुंची कोर्ट

महावीर नगर थाने में पुलिसकर्मिर्यों द्वारा की गई मारपीट के मामले में एक साल बाद मंगलवार को विधायक चंद्रकांता मेघवाल के अदालत में 164 के बयान हुए।

कोटाApr 10, 2018 / 03:33 pm

​Zuber Khan

 raj election 2018
कोटा . महावीर नगर थाने में पुलिसकर्मिर्यों द्वारा की गई मारपीट के मामले में एक साल बाद मंगलवार को रामगंजमंडी विधायक चंद्रकांता मेघवाल के अदालत में 164 के बयान हुए।

यह भी पढ़ें

विधायक चंद्रकांता के वायरल हुए पुराने वीडियो: हाइवे पर गाड़ी लगाकर किया ट्रैफिक जाम, पुलिस पर झाड़ा रौब



कलक्ट्री परिसर स्थित 5 दक्षिण अदालत के बंद कमरे में(कैमरा ट्रायल) में विधायक के बयान हुए। उनके बयान करवाने सीआीडी सीबी के अधिकारी भी अदालत पहुंचे थे। बयान के बाद मीडिया से बातचीत में विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि वे न्याय की गुहार लगाने अदालत आई हैं। एक साल बाद उनके बयान करवाए जा रहे हैं। जबकि अभी तक पुलिस कर्मियों के बयान नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे जनप्रतिनिधि होने के साथ ही एक महिला हैं।
यह भी पढ़ें

सीआई के पक्ष में सड़क पर उतरा जाट समाज, विधायक बोली- एसपी और थाना स्टाफ बदले सरकार



पुलिसकर्मियों ने जिस तरह से उनके साथ व उनके कार्यकर्ताओं के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई थी। उनके बयान के बाद पुलिसकर्मी दोबारा से किसी के साथ मारपीट करने से पहले दस बार सोचेंगे। इसके लिए उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस केस का जल्दी निस्तारण होना चाहिए। विधायक मेघवाल के साथ उनके पति नरेन्द्र मेघवाल व भाजपा कार्यकर्ता बाबूलाल रैनवाल समेत कई कार्यकर्ता और एडवोकेट राजेश अड़सेला मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

कोटा की जमीन में ऐसा क्या छिपा जिसे निकालने बाहर से आ रही स्पेशल मशीनें, पुलिस को भनक तक नहीं



गौरतलब है कि इस संबंध में एक मामला विधायक की ओर से पुलिस कर्मियों के खिलाफ तो दूसरा मामला पुलिस कर्मियों ने विधायक मेघवाल व उनके पति और भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज कराया था। इन दोनों ही मामलों की जांच सीआईडी सीबी कर रही है।
यह भी पढ़ें

कोटा के इस गांव में पानी नहीं उठने देता बेटियों की डोलियां, वीरान हो रहा गांव, स्कूल छोड़ मजदूरी कर रहे बच्चे



यह था मामला

विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने 20 फरवरी 2017 को महावीर नगरर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें कहा था कि उस दिन वे भागवत कथा में गई हुई थी। वहां शाम को उनके पास कार्यकर्ताओं का फोन आया। जिसमें बताया कि वे असामाजिक तत्वों क खिलाफ शिकायत करने थाने में आए थे। यहां पुलिस ने लाठीचार्ज कर उनके साथ मारपीट की है। इस पर वे थाने पहुंची तो कार्यकर्ता बाहर खड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जिन कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है उन्हें पुलिस ने थाने में बंद कर रखा है। जब वे अंदर जाने लगी तो पुलिस वालों ने उन्हें रोक दिया और उनके साथ अभद्रता की। इसके बाद शहर अध्यक्ष हेमंत विजय पहुंचे तो वे उनके साथ अंदर गई।
Breaking News: खुशखबरी: कोटा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए कल से शुरू होगी पहली फ्लाइट, जानिए कितना होगा किराया

सीआई श्रीाम बड़सरा व आईपीएस चूनाराम जाट समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की। वहां उनके पति नरेन्द्र मेघवाल ने जब उनके व कार्यकर्ता हेमराज नागर, देवीकिशन गुर्जर व बाबूलाल रैनवाल के साथ मारपीट का विरोध किया तो उनका हाथ एक पुलिसकर्मी के लग गया। इसके बाद तो पुलिस वालों ने उनके साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया। आईपीएस ने उनका अपमान भी किया। मारपीट करने वालों में महिला पुलिसकर्मी कुसुमलता, देवेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र, ईश्वर सिंह अशोक शर्मा व खेमचंद समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने सभी के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ और धारा 3 में मुकदमा दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें

पानी के जख्म: कोई खाने को दे जाए, इसलिए दिनभर दरवाजे पर रहती है निगाहें…



मामला अंतिम चरण में
सीआडी सीबी के एएसपी मिताली गर्ग ने बताया कि विधायक व पुलिस कर्मियों की ओर से करीब एक साल पहले दर्ज हुए क्रॉस कस की जांच सीआईडी सीबी में चल रही है। लेकिन कुछ समय के लिए फाइल गृह मंत्रालय जयपुर गई हुई थी। साथ ही पुलिस अधिकारियों के अन्य जिलों में स्थानांतरण होने से बयान करवाने में देरी हुई। अब एक-दो जनों को छोड़कर सभी के बयान हो गए हैं। मामला अंतिम चरण में है। इसका शीघ्र निस्तारण हो जाएगा।

Home / Kota / Breaking News: अपनी ही सरकार में पुलिस से पिटी विधायक चंद्रकांता इंसाफ मांगने पहुंची कोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो