scriptकरंट से श्रमिक की मौत पर भड़के ग्रामीण | Death due to current | Patrika News
बूंदी

करंट से श्रमिक की मौत पर भड़के ग्रामीण

बूंदी की नैनवां तहसील के लक्ष्मीपुरा गांव करंट लगने से श्रमिक की मौत हो जाने पर ग्रामीणों ने शव नैनवां थाने के बाहर रख कर जाम लगाया एवं 5 लाख रूपये के मुआवजे की मांग की।

बूंदीJun 02, 2017 / 04:31 pm

shailendra tiwari

 Death due to current

Death due to current

बूंदी की नैनवां तहसील के लक्ष्मीपुरा गांव में गुरुवार दोपहर खम्भे पर चढ़कर 11 केवी विद्युत लाइन की मरम्मत करते समय करंट लगने से श्रमिक शंकरलाल माली की मौत हो गई। 

इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत निगम से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर नैनवां थाने के बाहर ट्रैक्टर-ट्रॉली में शव रख जाम लगा दिया। विद्युत निगम अधिकारियों के पांच लाख रुपए के मुआवजे के आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने जाम हटाया।
यह भी पढ़ें
पुलिस दल पर कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला


लक्ष्मीपुरा लाइन की मरम्मत कराने के लिए आहू का खेड़ा 33 केवी ग्रिड स्टेशन पर नियुक्त एक लाइनमैन शटडाउन लेकर श्रमिक शंकरलाल को लेकर गया था। शंकरलाल खम्भे पर चढ़कर लाइन के तार जोड़ रहा था। 
इसी दौरान ग्रिड स्टेशन से किसी ने लाइन चालू कर दी, जिससे करंट लगने व नीचे गिरने से शंकरलाल की मौत हो गई। हादसा होते ही लाइनमैन मौके से भाग गया। 

यह भी पढ़ें
 आचार्य का विवादित बयान: नोटों पर गांधी का ही चित्र क्यों, प्रताप का क्यों नहीं

इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली में डाल शव को लेकर ग्रामीण नैनवां पहुंचे और थाने के बाहर ही ट्रॉली खड़ी कर विद्युत निगम से मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। 
इस पर उपखंड अधिकारी दुर्गाशंकर थाने पहुंचे और विद्युत निगम अधिकारियों को थाने बुलवाकर वार्ता कराई। वार्ता में पांच लाख रुपए का मुआवजा दिलाने और मामले की जांच अधिशासी अभियंता से कराने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद ग्रामीण माने।
यह भी पढ़ें
 पढ़ाई के लिए चलाई गन्ने की चरखी, ठेले पर बनाए परांठे, अब बनेगा इंजीनियर

विद्युत वितरण निगम कनिष्ठ अभियंता भूपेन्द्र मालव ने कहा कि आहू का खेड़ा 33 केवी ग्रिड स्टेशन से दुगारी व पाई फीडरों का शटडाउन लेकर लाइनों की मरम्मत कराई जा रही थी। 

दुगारी फीडर की लाइन की मरम्मत होने के बाद कर्मचारी को दुगारी लाइन को चालू करना था, लेकिन दुगारी की बजाए पाई फीडर को चालू करने से हादसा हो गया। उन्होने पांच लाख रुपए का मुआवजा दिलाने की बात कही है।

Hindi News/ Bundi / करंट से श्रमिक की मौत पर भड़के ग्रामीण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो