इस सीज़न में होगी चावल की रिकॉर्ड पैदावार, बासमती का निर्यात बढ़ा  

पुणे | समाचार ऑनलाइन – इस बार चावल की रिकॉर्ड पैदावार होने का अनुमान है.  इसके अलावा बासमती के निर्यात में भी तेज़ी दर्ज की गई है. जयराज एंड कंपनी के डायरेक्टर एवं फैम के वरिष्ठ उपध्यक्ष राजेश शाह के मुताबिक, 2018-2019 के खरीफ सीज़न में चावल की पैदावार में रिकॉर्ड इजाफा होने की उम्मीद है. पिछले सीज़न में 975 लाख टन उत्पादन हुआ था, जबकि इस बार यह आंकड़ा 992 लाख टन तक पहुँचने की संभावना है. शाह ने बताया कि जारी वित्त वर्ष के महज पांच महीने यानी अप्रैल से अगस्त तक बासमती चावल के निर्यात में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, हालांकि सामान्य चावल का निर्यात घटा है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 18.47 लाख टन बासमती निर्यात किया गया, जो इस साल 18.55 हो गया है. वैसे, इस दौरान गैर-बासमती चावल का निर्यात पिछले साल की तुलना में 34.10 से घटकर 31.75 लाख टन रह गया है.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला ; पर्यावरण प्रेमी की दिवाली

शाह ने कहा कि रुपए के मुकाबले डॉलर की मजबूती से बासमती के दामों में भी 10 से 15 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है. इस वजह से निर्यात 11,950 से बढ़कर 13,630 करोड़ रुपए हो गया है. इस सीजन में 1509 बासमती की आवक शुरू हो गई है, जबकि नवंबर में 1121 बासमती की आवक शुरू होगी.