12 लाख के दुर्लभ मांडूल सहित दो तस्कर गिरफ्तार

पुणे | समाचार ऑनलाइन – काले जादू व बीमारी में दवा के लिए उपयोग किए जानेवाले मांडूल जाति के दुर्लभ सांप की विक्री करनेवाले दो तस्करों को भारती विद्यापीठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लक्ष्मी नारायण मंदिर से इन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दीपक रामचंद्र सालुंखे (23, पुरंदर) को गिरफ्तार किया गया है और उसके दूसरे नाबालिग साथी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने उनके पास से 12 लाख रुपए कीमत का एक मांडूल जाति का सांप जब्त किया है।

पंजाब रेल हादसा: मारे गए लोगों के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी

लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास सर्विस रोड पर मांडूल सांप की विक्री करने के लिए दोनों के आने की जानकारी भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के डीबी के पुलिस कर्मचारी कृष्णा बढे को मिली थी। पुलिस ने वनरक्षक एस.एस.बुचडे और स्वाती सुरेश खेडकर की मदद से लक्ष्मी नारायण मंदिर में जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। खबरी ने दोनों आरोपियों की तरफ इशारा कर पुलिस को इत्तला किया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और उनके बैग की तलाशी ली। जिसमें से मांडूल जाति का सांप निकला। इस सांप की लंबाई चार फुट और वजन दो किलो है। आरोपियों को यह सांप खेत से मिला था। जब्त किए गए सांप को राजीव गांधी प्राणी संग्रहालय में भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई परिमंडल -2 के पुलिस उपायुक्त बच्चनसिंग, सहायक पुलिस आयुक्त रविंद्र रसाल, भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विष्णु पवार, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) विष्णु ताम्हणे के मार्गदर्शन में डीबी के सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीशैल चिवडशेट्टी, पुलिस कर्मचारी चंद्रकांत फडतरे, कृष्णा बढे, सर्फराज देशमुख, सचिन पवार, कुंदन शिंदे, गणेश चिंचकर, महेश मंडलिक, राहुल तांबे, अभिजीत रत्नपारखी ने की है।