scriptअमित शाह के कहने पर Amrapali बायर्स से मिलने पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता, संसद में रखेंगे इस मुद्दे को | BJP spokesperson meet Amrapali Byers on the instructions of Amit Shah | Patrika News
नोएडा

अमित शाह के कहने पर Amrapali बायर्स से मिलने पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता, संसद में रखेंगे इस मुद्दे को

राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा बायर्स की परेशानी का पूरा एहसास है, जल्दी ही मोदी से मिल कर निवेशकों की समस्या का कोई हल निकालेंगे

नोएडाSep 11, 2017 / 10:19 am

pallavi kumari

Amrapali buyers

Amrapali buyers

नोएडा. नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित आम्रपाली के दफ्तर के बाहर सैकड़ों निवेशक धरना देकर अपने मकान के लिए हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन न तो बिल्डर ही इनकी सुनने को तैयार है और ना ही सरकार इनकी परेशानी का कोई हल निकाल रही है। कुछ दिन पहले 3 राज्य मंत्रियों की एक उच्चस्तर की कमेटी के साथ इन निवेशकों की एक बैठक करायी गई लेकिन उसका नतीजा भी सिफर रहा। इन्हें सिर्फ झूठे आश्वासन दिए गए। वहीं आज बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल को अपने बीच पाकर इन बायर्स में एक उम्मीद की किरण जागी है।
 
यह भी पढ़ें
सहारनपुर शहर के बीचोंबीच एनकाउंटर में 12 हजार का इनामी बदमाश हुआ ढेर


नोएडा के सेक्टर 62 में आम्रपाली के दफ्तर के बाहर निवेशकों के धरने पर बैठे हुए लगभग एक माह हो गए है। रविवार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल इन लोगों से मिलने पंहुचे और उनकी समस्यों को अमित शाह तक पहुंचाने का अश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि निवेशकों की परेशानी का पूरा एहसास है, जल्दी ही पार्टी अध्यक्ष और मोदी से मिल कर निवेशकों की समस्या को उनके सामने रखेंगे और कोई हल निकालेंगे। वहीं गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने एनसीएलटी में के नियमों में संशोधन की बात भी कही। उन्होंने कहा इसके लिए वो महेश शर्मा से कहेंगे की इस मुद्दे को ससंद में रखें।
यह भी पढ़ें

अमिताभ बच्चन

को भारत रत्न देने के लिए सबसे बड़े फैन ने पीएम मोदी से की ये अपील


वहीं निवेशकों का कहना है कि उन्हें अब किसी की बात पर भरोसा नहीं है अभी तक सरकार की तरफ से उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। जब तक सरकार अनिल शर्मा के किलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाती उनका प्रदर्शन जारी रहेगा और अगर अभी भी उनकी बात नहीं सुनी गयी तो वो लोग उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य हो जायेंगे।

Home / Noida / अमित शाह के कहने पर Amrapali बायर्स से मिलने पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता, संसद में रखेंगे इस मुद्दे को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो