भक्ति में शक्ति : 10 हजार रुद्राक्ष से बनाया अनोखा मंदिर

पिंपरी :  समाचार ऑनलाइन

महाराष्ट्र के पुणे में गणेशजी का आगमन जिस तरह बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है , उसी तरह  गणपति बाप्पा के मंदिर की सजावट को लेकर भी नागरिक कई अलग अलग तरीके अपनाते है | पुणे के एक शख्स ने रुद्राक्ष से गणपति बाप्पा के लिए एक अनोखा मंदिर बनाया है | जिसकी शहर में काफी चर्चा शुरू है |

डॉ दाभोलकर हत्याकांड: न्यायिक हिरासत में भेजा गया शरद कलसकर

 [amazon_link asins=’B019XSHB7O,B075JC1RC2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’075b962e-ba51-11e8-a2c7-6788e89b1c8d’]
एक शख्स जिनका नाम  सागर घिगे , इन्हे भोले शंकर का भक्त भी कहा जाता है | क्योकि इनका ज्यादा से ज्यादा समय शंकरजी की भक्ति में गुजरता है | रुद्राक्ष को लेकर इनके जीवन में बहुत महत्व दिया जाता है | गणेशजी के आगमन और रुद्राक्ष का मंदिर बनाने का विचार सागर के दिमाग में आया | और फिर सागर ने 10 हजार रुद्राक्ष से निर्मित गणेशजी का मंदिर बनाई  |  इसका निर्माण सागर ने अपनी हाथों से किया है | रुद्राक्ष के इस भवन निर्माण सामग्री में 10 हजार रुद्राक्ष लगाए गए है |  ऐसे में यह मंदिर अनोखा नजर आता है | पुणे के सागर घिगे ने यह मंदिर को बनाने के लिए 25 दिन लगे है |  इस शिवलिंग को बनाने के लिए कड़ी मेहनत जुडी है , और आखिरकार यह मेहनत रंग लायी है |
 [amazon_link asins=’B07B6GP5G3,B01NCUMUE6,B076H51BL9′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’255e62a3-ba51-11e8-b197-8be2f5aba85a’]
सागर ने इस मंदिर के लिए लगनेवाले सभी रुद्राक्ष नेपाल से मंगाए है | उनका मानना है की नेपाल के रुद्राक्ष काफी अच्छे होते है | इस सभी रुद्राक्ष को लाने में सागर को कुल  हजार के ऊपर का खर्चा आया है | लेकिन  मन में भक्ति हो तो भक्त पैसो की चिंता नहीं करता , इसी प्रकार सागर ने भी पैसो की चिंता किये बिना रुद्राक्ष का मंदिर बनाकर गणेश जी की स्थापना की है | यह मंदिर देख हर कोई रुद्राक्ष मंदिर के गुणगान कर रहा  है |