scriptदहलीज पर खड़ी थी मौत, जैसे ही बाहर निकला तो कुचल गई रोडवेज | elderly Death in Road Accident | Patrika News
कोटा

दहलीज पर खड़ी थी मौत, जैसे ही बाहर निकला तो कुचल गई रोडवेज

कोटा जिले के मोईकलां कस्बे में एक बुजुर्ग को घर से बाहर निकलते ही रोडवेज कुचल गई। गंभीर हालत में कोटा अस्पताल रैफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई।

कोटाJan 16, 2018 / 07:55 pm

​Zuber Khan

road accident
मोईकलां. मोईकलां. मेगा हाइवे पर लटूरी गांव में सड़क पार करते समय रोडवेज बस की टक्कर से एक वृद्ध घायल हो गया। गंभीर हालत के कारण उसे कोटा चिकित्सालय में रैफर किया गया है।

यह भी पढ़ें

Kota University: लापरवाह अफसरों ने तोड़ा चम्बल किनारे तैराकी का ख्वाब

जहां इलाज के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार लटूरी निवासी मांगीलाल पंकज (70) सोमवार सुबह मोर्निंग वॉक के लिए अपने घर से निकला था। वह हाइवे के दूसरे छोर पर जा रहा था। इसी दौरान खानपुर की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें
Impact :

पत्रिका की मुहिम का दिखा असर, नींद से जागा प्रशासन, मानक पूरे न करने वाले हॉस्टल होंगे सीज



टक्कर मारने के बाद चालक बस को तेज गति से भागाकर ले गया। ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस से घायल को बपावर चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहंा से बारां रैफर कर दिया गया। बारां से भी गंभीर हालत में उसे कोटा रैफर कर दिया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

पढ़ाई छोड़ स्टूडेंट बने हाइवे लूटेरे, 5 ट्रक डाइवरों को लूट अय्याशी में उड़ाए लाखों रुपए



इधर, पुलिसकर्मी को जान से मारने का प्रयास
कोटा. बारां-झालावाड़ मेगा हाइवे पर लगे बैरिकेड्स को टक्कर मारकर भाग रहे एक शराबी चालक ने सोमवार को पुलिसकर्मी पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी ने साइड में कूदकर जान बचाई।
पुलिसकर्मी के पैर में मौच आई है। बाद में दो ट्रक मार्ग पर आड़े लगाकर ट्रैक्टर को रोका गया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खानपुर मार्ग पर पुलिस चौकी के यहां बेरिकेड्स लगे हुए हैं। सायं करीब साढ़े सात बजे खानपुर की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर चालक ने बेरिकेड्स को टक्कर मार दी और वाहन भगा ले गया।
यह भी पढ़ें
Big News:

सरकार का बड़ा फैसला, अब नहीं देख पाएंगे आप दूरदर्शन, बंद होंगे देश के 272 रिले केंद्र



आवाज सुन कर पुलिसकर्मी चौकी से बाहर आए और पुलिसकर्मी पूरणमल नागर ट्रैक्टर के पीछे बाइक से रवाना हुआ। उसने बाइक से आगे जाकर रोकने का प्रयास किया तो वहां भी ट्रैक्टर चालक बेरिकेड्स तोड़कर भाग गया। बाद में बपावर-सांगोद चौराहे पर दो ट्रक आड़े लगाकर ट्रैक्टर को रोका गया। थानाधिकारी अविनाश मीणा ने बताया कि ट्रैक्टर चालक को मोटर व्हीकल एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है। वह नशे में था।

Home / Kota / दहलीज पर खड़ी थी मौत, जैसे ही बाहर निकला तो कुचल गई रोडवेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो