पुणे में देश का पहला स्कल ट्रांसप्लांट सफल

पुणे। समाचार ऑनलाइन

दूसरों को जीवनदान देने वाले डॉक्टरों को शायद इसीलिये भगवान का दर्जा दिया जाता है। पुणे में डाक्टरों ने करिश्मा कर दिखाया है। पुणे में डॉक्‍टर्स ने 4 साल की बच्ची का 60 फीसदी क्षतिग्रस्‍त हुए स्कल को इंप्‍लांट कर दिया। बच्ची की खोपड़ी सड़क दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसके बाद 3डी पॉलिथिलीन बोन से सफल ट्रांसप्लांट कर दिया। चार साल की इस बच्ची का ये ऑपरेशन देश का पहला स्कल ट्रांसप्लांट बताया जा रहा है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’71881146-cd15-11e8-98c4-d3eca4ea85e2′]

जिस बच्ची का स्कल ट्रांसप्लांट किया गया है वो पिछले साल 31 मई को शिरवल में हुए एक सड़क हादसे में घायल हुई थी। दुर्घटना में बच्ची को गहरी चोटें आई थीं और खोपड़ी का एक हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इस समय बच्ची को दो मुश्किल ऑपरेशन के बाद घर भेज दिया गया था। डॉक्टर्स ने इस साल उसे दोबारा अस्पताल में भर्ती किया था और अब सफलतापूर्वक उसकी खोपड़ी का प्रत्यारोपण किया गया है।

ट्रैफिक पुलिस की चांदी ही चांदी, स्टूडेंट्स से वसूल रहे मनमानी पैसे 

[amazon_link asins=’B07C51NY6G’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7c95f6b2-cd15-11e8-898a-7351eda2a362′]

डॉक्टरों ने इसके लिए बच्ची के क्षतिग्रस्त खोपड़ी के हिस्से को एक 3डी पॉलिथिलीन बोन से बदल दिया। इस पॉलिथिलीन बोन को अमेरिका की एक कंपनी ने क्षतिग्रस्त हिस्से के नाप व आकार के हिसाब से डिजाइन किया था। घंटों चले मुश्किल ऑपरेशन के दौरान खास तौर पर बनवाए गए स्कल की हड्डी के 3डी मॉडल को सफलतापूर्वक जोड़ा गया। डॉक्टर्स का दावा है कि यह देश का पहला इस तरह का स्कल ट्रांसप्लांट है।

[amazon_link asins=’B0725RBY9V’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8cd226db-cd15-11e8-8b51-6f8ddb122240′]

बच्ची का स्कल ट्रांसप्लांट करने वालों में शामिल डॉ. जितेंद्र ने बाताया कि, बच्ची के सिर में लगी चोटें गंभीर और गहरी थीं, उनके ठीक होने के बावजूद भी खोपड़ी की हड्डी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था और उसके सिर से खून बह रहा था। उसे फौरन वेंटिलेटर पर रखना पड़ा था और सीटी स्कैन में साफ हुआ था कि उसके दिमाग में सूजन है और खोपड़ी का पिछला हिस्सा टूटकर धंस गया है।

[amazon_link asins=’B01NCN4ICO,B01LX3A7CC’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’97662142-cd15-11e8-80bd-5fab853e0017′]

बच्ची को हादसे के बाद पिछले दो सालों में दो ऑपरेशन से गुजरना पड़ा। इसके बाद उसे घर भेज दिया गया था। लेकिन वह सहज नहीं थी और सिर के अजीब आकार के चलते बच्चों के बीच घुलमिल नहीं पा रही थी। उसकी खोपड़ी का ट्रांसप्लांट करने के लिए उसे दोबारा अस्पताल में भर्ती किया गया। घंटों चले मुश्किल ऑपरेशन के दौरान खास तौर पर बनवाए गए स्कल की हड्डी के 3डी मॉडल को सफलतापूर्वक जोड़ा गया। बच्ची स्वस्थ है और पहले से बेहतर महसूस कर रही है।