असम में शान ने बंगाली गाना गया, तो दर्शकों ने फेंकी पेपर बॉल

गुवाहाटी | समाचार ऑनलाइन – असम में बॉलीवुड सिंगर शान के साथ दुर्व्यहार का मामला सामने आया है। गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में शान का कॉन्सर्ट चल रहा था, इसी दौरान शान पर किसी ने पेपर बॉल फेंकी। शान कॉन्सर्ट में बंगाली गाना गा रहे थे, जिसके बाद कुछ लोगों को गुस्सा आ गया।

इस घटना के बाद शान ने कहा, ‘उसे स्टेज पर लाओ। तम जो कोई भी हो, कभी किसी आर्टिस्ट पर चीजें मत फेंकना। एक कलाकार का सम्मान करना सीखो’। साथ ही शान ने यह भी कहा कि मुझे तेज बुखार था। मैंने दवाइयां ली हैं ताकि सारी रात तुम लोगों के लिए परफॉर्म कर सकूं। ऐसे में अगर इस तरह का रिस्पॉन्स मिलेगा तो मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है’। गुस्सा जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ लोग शान को निशाना बना रहे हैं, जबकि कुछ ने उनसे माफ़ी भी मांगी है।

‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ पर राज ठाकरे का विवादास्पद बयान

मौके पर मौजूद दर्शकों का पारा इसलिए चढ़ा क्योंकि शान असम आकर बंगाली में गाना गा रहे थे। कई लोगों ने ट्विटर के जरिये शान से सवाल भी किये हैं। एक सवाल के जवाब में शान ने कहा, ‘मेरी आवाज सिर्फ एक शख्स के लिए नहीं बल्कि उन सभी के लिए थे जो विभाजन की भावना में बह रहे हैं। युवाओं को इसमें नहीं फंसना चाहिए’।