scriptपुलिस महानिदेशक से बोले कांग्रेसी- ‘वो’ युवाओं के खून में घोल रहे जहर, परिवार कर रहे तबाह, फिर क्यों खामोश ‘पुलिस’ | Congress call DGP, root out Smack | Patrika News
कोटा

पुलिस महानिदेशक से बोले कांग्रेसी- ‘वो’ युवाओं के खून में घोल रहे जहर, परिवार कर रहे तबाह, फिर क्यों खामोश ‘पुलिस’

बेलगाम बिकने वाली स्मैक के नशे की गिरफ्त में बड़ी संख्या में युवा आते जा रहे हैं। उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। बेखौफ चल रहे सट्टे से कई घर परिवार तबाह हो गए।

कोटाMar 20, 2019 / 03:50 pm

​Zuber Khan

kota

पुलिस महानिदेशक से मिले कांग्रेसी, स्मैक-सट्टे से मुक्ति की लगाई गुहार

कोटा. अणु नगरी के नाम से ख्यात और देशभर की संस्कृति को अपने आंचल में समेटे जिन्दादिल शहर रावतभाटा में बेलगाम बिकने वाली स्मैक के नशे की गिरफ्त में बड़ी संख्या में युवा आते जा रहे हैं। उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। बेखौफ चल रहे सट्टे से कई घर परिवार तबाह हो गए हंै। पुलिस महानिदेशक राजीव दासोत (प्रशिक्षण विभाग) यहां कानून- व्यवस्था के मद्देनजर बैठ को आए तो कांग्रेस पदाधिकारियों ने उन्हें अपनी पीड़ा सुनाई और शहर को स्मैक, सट्टे से मुक्ति दिलाने की मांग की।
रावतभाटा नगरपालिकाध्यक्ष व कांग्रेस पदाधिकारियों ने दासोत से भेंट की। पालिकाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिल्लानी, कांग्रेस के जिला महासचिव मुन्ना तिवारी, नगर अध्यक्ष प्रकाश देवड़ा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल दासोत से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने इसके अलावा भी देर रात तक डीजे साउंड बजाने वालों पर कार्रवाई की मांग की। साथ आग्रह किया कि शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए यातायात पुलिस की व्यवस्था करें।
बैठक ली, कानून-व्यवस्था पर चर्चा
इससे पहले पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण विभाग) राजीव दासोत ने रावतभाटा थाने का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों से क्षेत्र की कानून व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण कर रावतभाटा व बेगूं वृत के पुलिस अधिकारियों के साथ सम्पर्क बैठक की। उन्होंने पुलिस महानिदेशालय से जारी आदेशों की धरातल पर पालना करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने पुलिस को आमजन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाने व शांति कायम रखने की बात कही। बैठक के दौरान उन्होंने दौरान पुलिस गतिविधियों पर चर्चा के दौरान जवानों की हौसला अफ जाई करते हुए पारितोषिक देकर सम्मानित किया। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव व त्योहारों को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को सजग रहकर क्षेत्र पर कड़ी निगरानी रखने को निर्देशित किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तृप्ति विजयवर्गीय, पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर प्रसाद दारिया, रावतभाटा थानाधिकारी श्रीकृष्ण गढ़वाल, भैंसरोडगढ़़ थानाधिकारी राजाराम मीणा, बेगूं थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह, बेगूं पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार, पारसोली थानाधिकारी लव कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित थे।

Home / Kota / पुलिस महानिदेशक से बोले कांग्रेसी- ‘वो’ युवाओं के खून में घोल रहे जहर, परिवार कर रहे तबाह, फिर क्यों खामोश ‘पुलिस’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो