scriptOMG: कोटा के ऐसे अस्पताल जहां मरीज को टांके लगवाने से पहले खरीदना होता है धागा | surgical items do not have in Government hospitals at kota | Patrika News

OMG: कोटा के ऐसे अस्पताल जहां मरीज को टांके लगवाने से पहले खरीदना होता है धागा

locationकोटाPublished: May 09, 2018 03:18:33 pm

Submitted by:

​Zuber Khan

न्यू मेडिकल कॉलेज प्रशासन की उदासीनता के चलते पिछले चार माह से सर्जिकल आइटम की खरीद नहीं होने से मरीजों को बाजार से महंगे दामों पर खरीदने पड़ रहे हैं।

Medical College Hospital
कोटा . न्यू मेडिकल कॉलेज प्रशासन की उदासीनता के चलते पिछले चार माह से सर्जिकल आइटम की खरीद नहीं होने से मरीजों को सर्जिकल आइटम बाजार से महंगे दामों पर खरीदने पड़ रहे हैं। पहली बार न्यू मेडिकल कॉलेज स्तर पर यह टेंडर होना था। पहले यह टेंडर एमबीएस अस्पताल स्तर पर होता था।
Disha Bodh : वक्त की कीमत समझो और वर्तमान में जीओ – डॉ. गुलाब कोठारी


दिसम्बर में पुराना टेंडर खत्म हो गया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज स्तर पर टेंडर हुए, लेकिन आपत्ति के बाद उन्हें कैंसिल कर दिया गया। इसके बाद से ही टेंडर नहीं हुए। इससे मरीजों को परेशानी आ रही है। पिछले चार माह से प्राचार्य, टेक्निकल कमेटी व वित्त सलाहकार के मध्य इसे लेकर केवल पत्राचार हो रहा है।
Disha Bodh: बच्चों के मन में उठे सवाल, डॉ. कोठारी ने किया समाधान

4 माह से सिर्फ पत्राचार
प्राचार्य डॉ. गिरीश वर्मा ने तकनीकी समिति को टेंडर कराने को कहा और ऑर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष डॉ. ए.के. तिवारी को इसका संयोजक बनाया, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि ये सर्जिकल आइटम का मामला है, इसलिए सर्जरी के विभागाध्यक्ष को संयोजक बनाया जाए। इसके बाद सर्जरी के एचओडी को जिम्मेदारी दी गई।
Video: पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी का कोटा में जोरदार स्वागत देखिए वीडियो में…

उन्होंने एक पत्र प्राचार्य को लिखा, जिसमें उन्होंने कुछ और विभागों को कमेटी में शामिल करने को कहा। इस पर प्राचार्य ने विभागों को जोडऩे से मना कर दिया। वित्त सलाकार अपूर्वा अग्रवाल ने फिर से स्मरण पत्र लिखा कि टेंडर को मरीजों के हितार्थ शीघ्र कराया जाए। इससे पूर्व समिति ने इस टेंडर में आपत्ति दर्ज कराई थी, इसके बाद 4 माह से ये मामला केवल पत्राचार में उलझा पड़ा है।
यह भी पढ़ें

कोटा में बोले पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी-‘संकल्प लें कि देश और समाज के लिए जीएंगे’



300 तरह के आइटम मिलते हैं नि:शुल्क
अस्पतालों में ओपीडी व भर्ती मरीज को करीब 300 तरह के आइटम नि:शुल्क मिलते हैं, सिर्फ कुछ आइटम ही मरीजों को खरीदने पड़ते हैं। कई तरह के धागे, आईवी सेट, डिस्पोजल सिरिंज, ब्लड की ट्यूब, ग्लब्स सहित कई आइटम भर्ती मरीजों को मिलते हैं। पहले यह टेंडर दो वर्ष के लिए 4 करोड़ रुपए में हुआ था। इस बार अभी तक तकनीकी समिति ने न आयटमों की सूची दी है, न टेंडर कराने का कोई प्रयास किया है।

वित्त सलाकार अपूर्वा अग्रवाल ने बताया कि हमने प्राचार्य व तकनीकी समिति को स्मरण पत्र के माध्यम से फिर कहा है कि वह शीघ्र ही टेंडर कराए। अस्पताल प्रशासन को समय सीमा के अंदर टेंडर करना चाहिए।
न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य डॉ. गिरीश वर्मा ने बताया कि तकनीकी समिति को पत्र लिखा है कि वह शीघ्र टेंडर कराए। कुछ दिन में प्रक्रिया पूरी कर टेंडर करवा दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो