scriptPatrika Impact: 1 करोड़ खर्च कर बुझाई जाएगी 6 हजार लोगो की प्यास | Patrika Impact: water supply management | Patrika News
कोटा

Patrika Impact: 1 करोड़ खर्च कर बुझाई जाएगी 6 हजार लोगो की प्यास

नगर विकास न्यास (यूआईटी) झुलसाती गर्मी में पानी के लिए तरसते इलाकों की प्यास बुझाने में जुट गया है।

कोटाMay 31, 2018 / 03:26 pm

shailendra tiwari

water

Patrika Impact: 1 करोड़ खर्च कर बुझाई जाएगी 6 हजार लोगो की प्यास

कोटा . नगर विकास न्यास (यूआईटी) झुलसाती गर्मी में पानी के लिए तरसते इलाकों की प्यास बुझाने में जुट गया है। रानपुर, लखावा और गिरिराजपुरम् में नई पाइप लाइन डालने और कंसुआ अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम की सूखी पड़ी पाइप लाइनों में पानी पहुंचाने के लिए न्यास ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

हाड़ोती में नहीं रुकी हड़ताल ,1000 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ प्रभावित



कंसुआ अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के 1728 आवासों का वर्ष 2013 में आवंटन हुआ था। यहां करीब छह हजार लोग रह रहे हैं, लेकिन पीने के पानी का इंतजाम नहीं है।

इसके चलते कॉलोनी के लोग लगातार यूआईटी और जलदाय विभाग के चक्कर काट रहे थे। जलदाय विभाग और यूआईटी में गतिरोध था।
OMG: कोटा में चौंकाने वाला मामला: पित्त की थैली से निकले इतने पत्थर कि गिनते-गिनते थक गए डॉक्टर

‘राजस्थान पत्रिकाÓ में मुद्दा उठने के बाद यूआईटी के चेयरमैन आरके मेहता और सचिव आनंदीलाल वैष्णव ने जलदाय अधिकारियों के साथ इस महीने कई बैठकें की। गतिरोध खत्म कर जलदाय विभाग पानी देने के लिए तैयार हो गया है।
सहमति बनने के बाद न्यास ने पानी की सप्लाई शुरू करने के लिए लाइन जोडऩे और मीटर लगाने को टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूआईटी ने 329.69 लाख रुपए से लखावा, 292.92 लाख रुपए से रानपुर और 337 लाख रुपए से गिरिराजपुरम् में पाइप लाइन डालने की तैयारी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

नई दि‍ल्ली जैसा प्रगति‍ मैदान बनने के चक्कर में कहीं गायब ही न हो जाए कोटा दशहरा मैदान



आनंदी लाल वैष्णव, यूआईटी कंसुआ के सचिव का कहना है की अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में अगले महीने तक पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। रानपुर और लखावा इलाके में भी पाइप लाइन डालने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
शॉपिंग सेंटर में जल सेवा शुरू
जेसीआई एलिगेंस की ओर से बुधवार को शॉपिंग सेंटर स्थित इंडसइंड बैंक के सामने जल सेवा शुरू कर गई। अध्यक्ष तृप्ति नागर ने बताया अतिथि यूआईटी चेयरमैन राम कुमार मेहता, इंडसइंड बैंक के मैनेजर श्रेणिक बापना, भाजपा जिला मंत्री मुकेश विजय, क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष विशाल जोशी इस मौके पर मौजूद रहे। संरक्षक नीलम विजय ने बताया कि एलिगेंस का यह तीसरा जल सेवा केन्द्र है।

Home / Kota / Patrika Impact: 1 करोड़ खर्च कर बुझाई जाएगी 6 हजार लोगो की प्यास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो