scriptछत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला: आईईडी ब्लास्ट में 9 जवान शहीद, एंटी लैण्ड माइन व्हीकल को उड़ाया | Big naxal attack in chhattisgarh 9 soldier martyr | Patrika News

छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला: आईईडी ब्लास्ट में 9 जवान शहीद, एंटी लैण्ड माइन व्हीकल को उड़ाया

locationरायपुरPublished: Mar 14, 2018 11:44:19 am

बस्तर डीआईजी सुंदराज पी ने बताया कि नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों को नुकसान पहुंचाया है

CG News
रायपुर . छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जिसमें सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, कई जवानों के घायल होने की भी खबर है। बस्तर डीआईजी सुंदराज पी ने बताया कि नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों को नुकसान पहुंचाया है। जिसमें 9 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, घायल जवानों को रायपुर भेजे जा रहे हैं। इस हमले में कुछ नक्सली भी मारे गए हैं। पढि़ए पूरी खबर..

वर्दी पहनकर आए थे नक्सली
मिली जानकारी के अनुसार आज सुकमा के कासरम और पलोदी के पास सीआरपीएफ 212 और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गया। इस मुठभेड़ में नक्सलियों की ओर से आईईडी ब्लास्ट किया गया। इसमें 9 जवान शहीद हो गए। इसके अलावा तीन अन्य जवानों के घायल होने की भी खबर है। नक्सलियों ने सीआरपीएफ का एंटी लैण्ड माइन व्हीकल को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ दिया है।

प्रारंभिक जांच में पुलिस की ओर से दावे किए जा रहे हैं कि मुठभेड़ में नक्सली भी मारे गए हैं। हालांकि संख्या को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. सूत्रों के मुताबिक इंटिलेंज ब्यूरो ने बस्तर में नक्सलियों को लेकर अलर्ट जारी किया था। इसमें नक्सलियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश करना बताया गया था।

एक दिन पहले सीएम ने किया था लोक सुराज की शुरूआत
मुंख्यमंत्री रमन सिंह ने एक दिन पहले बस्तर संभाग के कांकेर जिले के घूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र भेज्जी में लोक सुराज अभियान की शुरुआत की थी। सीएम ने यहां चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनीं थी। सीएम ने बकायदा बाइक से इस इलाके का दौरा किया था। इसके बाद आज नक्सलियों ने सुकमा में बड़ी वारदात को अंजाम देकर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर दहशत फैला दी।

इधर रायपुर में मचा कोहराम
सुकमा में मुठभेड़ की खबर फैलते ही इधर राजधानी रायपुर में कोहराम मच गया। घायल जवानों को रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो