खड़की के सीएसडी कैंटीन से सामान की चोरी

पुणे । समाचार ऑनलाइन
खड़की रेंजहिल्स स्थित कैंटीन भंडार विभाग (सीएसडी) में कंटेनर से सामान चोरी होने की घटना उजागर हुई। अज्ञात चोर ने कंटेनर के पीछे का दरवाजा का ताला तोड़कर कैंटीन का सामान चोरी किया है। यह घटना बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब उजागर हुई। सुभाषचंद्र बाबूलाल यादव (33, चाकण) ने खड़की पुलिस स्टेशन में शिकायत दायर करवायी है। खड़की पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5a09ec82-bccc-11e8-b259-35f9e2043cd6′]
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार यादव यह एक्सप्रेस कार्गो कंपनी के कंटनेर पर ड्राइवर के रुप में काम करता है। एक्सप्रेस कार्गो कंपनी की ओर से सभी राज्यों के मिलिटरी कैंटीन का सामान पहुंचाने का काम करता है। मंगलवार को यादव यह चाकण स्थित गोदाम से कैंटीन का सामान कंटेनर में भरकर खड़की में लाया था। कंटनेर से सामान उतारने में देर होने के बाद यादव ने कैंटीन के सामने खाली जगह पर कंटेनर पार्क किया।
[amazon_link asins=’B071D4MP9T,B07DQN5B3G’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e1a69131-bccc-11e8-b8d7-b1e37c1c9773′]
चोरों ने कंटेनर के पीछे का दरवाजा का ताला तोड़कर युनाइटेड कंपनी के प्रेशर कूकर के 3 बॉक्स में से 36 कूकर, प्रेमिया कंपनी के इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर ऐसा कुल 48 हजार 651 रुपए का माल चोरी कर लिया। बुधवार की सुबह यादव यह कंटेनर में सामान खाली करने के लिए आया, तब इस घटना का खुलासा हुआ। खड़की पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। खड़की पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।