scriptघरवाले दिवाली मना रहे थे, उधर कर्ज से तंग आकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या | Grocery shopkeeper committed suicide of debt laden noida news hindi | Patrika News
नोएडा

घरवाले दिवाली मना रहे थे, उधर कर्ज से तंग आकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या

कर्ज को चुकाने के लिए बुजुर्ग किराना कारोबारी ने काफी कोशिश की लेकिन वो नहीं चुका पाएं, जिससे तंग आकर उन्होंने 19वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।

नोएडाOct 22, 2017 / 10:15 am

pallavi kumari

noida news hindi

noida news hindi

नोएडा. नोएडा के सेक्टर-74 स्थित अजनारा ग्रांड हेरिटेज की 19वीं मंजिल से कूदकर एक किराना कारोबारी ने आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छानबीन के दौरान पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र था कि किराना कारोबारी आठ लाख के कर्ज में डूबे होने की वजह से परेशान था, इसलिए उसने सुसाइड कर लिया।
यह भी पढ़ें
भाई दूज पर खचाखच भरी रहीं रोडवेज की बसें, महिलाओं को नहीं मिली किसी तरह की छूट

65 वर्षीय विनोद कुमार जैन, किशन कुंज, लक्ष्मीनगर में अपनी पत्नी के साथ रहते थे, और वहीं एक किराना दुकान चलाते थे। उनके दो बेटे सेक्टर-74 अजनारा ग्रांड हैरीटेज की 19वी मंजिल पर किराए के फ्लैट में रहते हैं। प्रभारी निरीक्षक, विनय प्रकाश सिंह की मानें तो मृतक विनोद कुमार जैन पर लगभग 8 लाख का कर्ज था जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में रहता था लेकिन दीपावली को देखते हुए बेटे सुमित ने पिता को उनके घर दिल्ली से अपने पास ले आया। जिसके बाद जब पूरा घर दीवाली मना रहा था। रात करीब साढ़े आठ बजे 19वीं मंजिल से विनोद कुमार जैन नीचे कूद गए।
यह भी पढ़ें
प्रदेश में ‘ऊर्जा मित्र’ योजना शुरू, अब ऐसे मिलेगी बिजली कटौती की रियल टाइम सूचना


गार्ड ने जमीन पर खून से लथपथ विनोद कुमार को देखा तो घटना के बारे में पुलिस और उनके बेटों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर 49 गंभीर रूप से घायल विनोद को लेकर नजदीक के अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें कर्ज से परेशान होने का जिक्र है। इस कर्ज को चुकाने के लिए उन्होंने काफी कोशिश की लेकिन वे उसे उतार नहीं पाए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Home / Noida / घरवाले दिवाली मना रहे थे, उधर कर्ज से तंग आकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो