scriptतीन बार के लाडपुरा विधायक भवानीसिंह राजावत नहीं लड़ेंगे चुनाव | senior BJP MLA will take back nomination | Patrika News
कोटा

तीन बार के लाडपुरा विधायक भवानीसिंह राजावत नहीं लड़ेंगे चुनाव

मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से वार्ता के बाद लिया फैसला
 

कोटाNov 20, 2018 / 08:01 pm

shailendra tiwari

kota news

फिर बदले राजनीति के समीकरण..अब इस दिग्गज नेता ने की नामांकन वापसी की घोषणा

कोटा। भाजपा के वरिष्ठ नेता और लाडपुरा विधायक भवानीसिंह राजावत ने चुनाव नहीं लडऩे का फैसला कर किया है। वे बुधवार को अपना नामांकन वापस ले लेंगे।
भाजपा की ओर से लाडपुरा से कल्पना देवी को प्रत्याशी बनाने से खफा हुए विधायक राजावत ने सोमवार को लाडपुरा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल कर दिया था। उन्होंने चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी थी। लेकिन मंगलवार को मुख्यमंत्री ने फोन पर बात की और जयपुर बुलाया। शाम को जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर के साथ वार्ता हुई। राजावत ने फोन पर बताया कि उन्होंने चुनाव नहीं लडऩे का फैसला कर लिया है। इससे पूर्व सुबह पार्टी के शहर अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय और देहात अध्यक्ष जयवीरसिंह ने राजावत के घर जाकर चर्चा की थी।

इज्यराज का आना स्वागत योग्य
राजावत ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष उनकी जानकारी के बिना लाडपुरा से प्रत्याशी उतारने पर आपत्ति जताई है। पार्टी के निर्णय से कार्यकर्ता दुखी थे। पूरी बात रख दी है। मैंने पहले ही कह दिया कि यह मेरा आखिरी चुनाव है। पूर्व सांसद इज्यराजसिंह और कल्पना देवी के भाजपा में आने से पार्टी में मजबूत होगी। पार्टी में उनका आना स्वागत योग्य है। पार्टी का निर्णय शिरोधार्य है। पार्टी को जिताने के लिए काम करूंगा। जनसंघ के जमाने से पार्टी से जुड़ा है। अंतिम सांस तक पार्टी के लिए काम करूंगा।
हाड़ौती की 17 सीटों पर 50 नामांकन रद्द

कोटा. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल होने के बाद मंगलवार को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की गई। इनमें ऐसे नामांकन खारिज कर दिए गए, जिनमें पूरे दस्तावेज नहीं थे। कोटा जिले की छह सीटों पर 13 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किए गए। पीपल्दा में 2, सांगोद में 2, कोटा उत्तर में 2, कोटा दक्षिण में 4 और रामगंजमंडी में 4 नामांकन खारिज हुए। लाडपुरा में सभी नामांकन सही पाए गए। कोटा जिले में कुल 88 प्रत्याशियों ने 110 नामांकन दाखिल किए थे। बूंदी जिले की 3 सीटों पर 52 प्रत्याशियों ने 64 नामांकन किए, इनमें से 12 के नामांकन खारिज हो गए। हिंडोली में 2 और केशवरायपाटन में 14 नामांकन खारिज किए गए। बूंदी सीट पर कोई नामांकन खारिज नहीं हुआ। बारां जिले की चार सीटों पर 51 उम्मीदवारों ने 71 नामांकन किए। इनमें से 16 नामांकन निरस्त हो गए। अंता में 6, किशनगंज में 3, बारां-अटरू में 5 और छबड़ा में दो नामांकन खारिज हुए। झालावाड़ में 38 प्रत्याशियों ने 61 नामांकन किए थे, इनमें से 7 खारिज हो गए। हाड़ौती की 17 सीटों पर 229 प्रत्याशियें ने कुल 306 नामांकन दाखिल किए थे। इनमें से कुल 50 नामांकन खारिज हो गए।

Home / Kota / तीन बार के लाडपुरा विधायक भवानीसिंह राजावत नहीं लड़ेंगे चुनाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो