Home » Panchkula » छाबड़ा फॉरेक्स पर छापा 87 लाख विदेशी करेंसी बरामद

छाबड़ा फॉरेक्स पर छापा 87 लाख विदेशी करेंसी बरामद

चंडीगढ़ सेक्टर-22 स्थित छाबड़ा फॉरेक्स प्राइवेट लिमिटेड पर वीरवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा। ED ने साथ ही छाबड़ा फॉरेक्स के मालिक जसबीर छाबड़ा के घर पर भी छापा मारा। करीब 6 घंटे तक चली तप्तीश में छाबड़ा के पंचकूला निवास स्थान से एक करोड़ की करेंसी बरामद हुई। इसमें 87 लाख विदेशी और 13 लाख रुपये भारतीय करेंसी है। ED ने बरामद करेंसी को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 (FEMA) के तहत सीज कर जसबीर छाबड़ा और उनके पुत्र गुरमीत छाबड़ा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ED की दो टीमें सुबह 9:30 बजे छाबड़ा के सेक्टर-22 स्थित आफिस और पंचकूला सेक्टर-8 स्थित निवास स्थान पर पहुंचीं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी के पास छाबड़ा मनी एक्सचेंजर में करेंसी एक्सचेंज को लेकर धांधली की कई शिकायतें आ रही थीं। जब ED ने इस मामले में जाँच की तो पता लगा की पंचकूला स्थित घर पर यह रोज सुबह अवैध तरीके से विदेशी मुद्रा खरीदते थे। इनके पास पंजाब, जम्मू और कश्मीर के यहां सक्रिय रैकेट के लोग आते थे। पूरी तैयारी के साथ ही ईडी ने छाबड़ा के घर और आफिस में रेड की। रेड के दौरान ईडी अधिकारियों ने पिता-पुत्र से ऑफिस में घंटों पूछताछ की और कई दस्तावेज कब्जे में लिए। इस दौरान आफिस कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई।