बीजेपी सांसद ने अधिकारी को दी उल्टा लटकने की धमकी

इलाहाबाद। समाचार ऑनलाइन 

उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी में बीजेपी सांसद विनोद सोनकर द्वारा बिजली विभाग के एक अधिकारी को सरेआम उल्टा लटकाने की धमकी दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। हैरत की बात यह है कि सांसद जिस वक्त अफसर को उलटा लटकाने की धमकियां दे रहे थे, उस वक्त मीडिया के कई कैमरे वहां मौजूद थे। सांसद के एक सहयोगी ने इस पर उन्हें टोका भी, लेकिन बड़बोले सांसद ने बेफिक्री वाले अंदाज में कहा कि रिकार्डिंग हो रही है तो होने दो, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। ज्ञात हो कि सांसद विनोद सोनकर बीजेपी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।

पुणे ट्रैफिक डीसीपी का सवाल: 4 मिनट के लिए जान को जोखिम में डालेंगे?

[amazon_link asins=’B00NLASVBQ,B00BSE5WQ4,B00MIFIKO8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a4f9aa70-b19c-11e8-9831-8354a7f1f0ba’]

मीडिया में दिए गए बयान में भी उन्होंने ज़रा भी गड़बड़ी होने पर अफसर को उल्टा लटकाकर सजा देने की बात फिर से दोहराई। सांसद ने अधिकारी को यह धमकी महज इसलिए दी कि वह उनकी बात मानने के बजाय नियम से काम करने की बात कह रहा था। यह पूरा मामला कौशाम्बी जिले के हेडक्वार्टर मंझनपुर का है। कौशाम्बी के सांसद विनोद सोनकर के एक करीबी के गांव में दो दिन पहले बिजली का ट्रांसफार्मर जल गया था। सांसद ने इस पर अफसरों से फ़ौरन ट्रांसफार्मर बदलने को कहा। अफसरों ने पहले से ही कई जगह शिकायत आने की बात कहकर दो दिन की देरी होने की बात कही।

[amazon_link asins=’B00MIFJMZE,B00BON6XX0,B0085SLDKU’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’af26089d-b19c-11e8-bd4c-773ac462e1d5′]

विज्ञापन

इस पर सांसद आग बबूला हो गए और वह अपने लाव लश्कर के साथ बुधवार की दोपहर को बिजली विभाग के वर्कशाप पहुंच गए। यहां उन्होंने एसडीओ को सरेआम धमकी दी कि अगर उनके करीबी के इलाके का ट्रांसफार्मर जल्द ही नहीं बदला गया तो वह अफसर को उल्टा लटका देंगे। जब उनसे उल्टा लटकाने की धमकी के बारे में पूछा तो उन्होंने बेफिक्र होकर दोबारा कैमरे के सामने फिर से धमकी देते हुए अफसर को उल्टा लटकाने की बात कही। बाद में उन्होंने खुद ही बड़ी संख्या में ट्रांसफार्मर मंगवाने और अफसरों पर ठीक से काम नहीं करने का आरोप भी लगाया। कौशाम्बी में ही कुछ दिन पहले बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने 90  फीसदी मुसलमानों को बिजली चोर बताते हुए अफसरों को धमकी दी थी।