scriptभाजपा नेता पवन बिहारी मिश्रा की गोली मारकर हत्या | BJP worker Pawan Bihari Mishra shot dead | Patrika News
आजमगढ़

भाजपा नेता पवन बिहारी मिश्रा की गोली मारकर हत्या

हत्या के मामले में नामजद एक आरोपी गिरफ्तार,गंभीरपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना

आजमगढ़Jun 11, 2018 / 09:05 pm

Devesh Singh

Murder

Murder

रिपोर्ट:-रणविजय सिंह

आजमगढ़. गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआं मोड़ के समीप रविवार की रात धार्मिक कार्यक्रम से चचेरे भाई के साथ घर लौट रहे भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद दो बाइक पर सवार चार हमलावर मौके से भाग निकले। इस मामले में मृतक पक्ष की ओर से नामजद किए गए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य की तलाश में दबिश जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खरैला ग्राम निवासी पवन बिहारी मिश्रा (39) पुत्र स्व. रामसुभग मिश्र भाजपा के सक्रिय नेता थे। गांव में उनकी कुछ लोगों से चुनावी रंजिश चल रही थी। कुछ समय पूर्व उन्होंने अपने गांव में अवैध तरीके से ग्राम समाज की भूमि पर बने शिक्षण संस्थान की शिकायत जिला प्रशासन से की थी। इस बात से खार खाए विपक्षियों ने रास्ते में रोड़ा बने पवन बिहारी मिश्र को हमेशा के लिए हटाने की योजना बना ली। रविवार को पवन बिहारी मिश्र अपने खानदान के चचेरे भाई धर्मेंद्र मिश्र पुत्र फौजदार के साथ क्षेत्र के कलंदरपुर गांव में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां भोजन करने के बाद दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे। बाइक धर्मेंद्र चला रहे थे जबकि पवनबिहारी पीछे बैठे हुए थे। रात करीब 9.30 बजे उक्त दोनों लोग रोहुआ मोड़ से आगे बढ़े तभी दो बाइकों पर सवार चार की संख्या में रहे लोग उनकी बाइक ओवरटेक कर आगे बढ़े और फिर आगे जाकर वाहनों की गति धीमी कर दी। बाइक सवार धर्मेंद्र और पवनबिहारी जैसे ही रोहुआं मोड़ से लगभग 500 मीटर आगे पहुंचे तभी बाइक सवार हमलावर दोनों भाइयों का पीछा करते हुए आगे बढ़े और पवनबिहारी पर फायर झोंक दिया। गोली सिर में लगी और मौके पर ही पवनबिहारी ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। धर्मेंद्र द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के समक्ष परिजनों ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी त्रिपुरारी मिश्र को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं। मृतक के भाई महेंद्र मिश्रा ने गांव के ही रहने वाले एवं शिक्षण संस्थान के प्रबंधक संतोष मिश्रा सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Home / Azamgarh / भाजपा नेता पवन बिहारी मिश्रा की गोली मारकर हत्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो