पुणे : एक ही रात में चार दुकानों में हुई सेंधमारी

पुणे | समाचार ऑनलाइन
पुणे शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस पेट्रोलिंग जैसे नाकाम साबित हो रही है। पुणे के बुधवार पेठ इलाके में एक ही रात में चार दुकानों में सेंधमारी किए जाने की घटना घटी। अज्ञात चोरों द्वारा बुधवार में स्थित चार इलेक्ट्रिनक्स की दुकानों का निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। यह मामला फरासखाना पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।

पुणे ट्रैफिक विभाग में बड़ा बदलाव

[amazon_link asins=’B077PWBC7J,B0784D7NFX,B071HWTHPH’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’662ba3b5-b294-11e8-be6c-2fca210d32d4′]

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इस मामले में कपिल आनंद चावला (39) ने शिकायत दर्ज करवायी है। बुधवार पेठ के गंगा अर्जुन समृद्धी इस बिल्डिंग में भक्ती इलेक्ट्रिक दुकान, सिटीजन इलेक्ट्रिकल्स दुकान, हिंद शक्ति इलेक्ट्रिकल्स दुकान और हरिदा अपार्टमेंट स्थित जी-वन इलेक्ट्रिकल्स दुकान में चोरी की घटना घटी। यह चोरी 6 सिंतबर की रात से 7 सितंबर की सुबह के दरम्यान की गई।

पुणे : ट्रेन में सफर करनेवाली महिलायात्रियों को लूटनेवाला गिरफ्तार

इन सभी दुकानों से कैश चुराने की घटना घटी। चोरो ने चार दुकानों को मिलाकर 97 हजार 500 रुपए का माल चोरी किया। बंद शटर को तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा दुकान से चोरी की गई। दुकानों में ज्यादा कैश नहीं होने की वजह से चोरों को जितना कैश हाथ लगा, उतना कैश चुराकर फरार हो गए। यह चारों दुकान आसपास है, आश्चर्य की बात यह है कि इन सभी दुकानों में सीसीटीवी होने के बावजूद कैमरे नाकाम साबित हुई। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार दुकानदार द्वारा दुकान बंद करने के बाद सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए गए थे, जिसकी वजह से दुकान के अंदर दाखिल हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो सके। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।