फिर से बिगड़ी मनोहर पर्रिकर की तबीयत

मुंबई। समाचार ऑनलाइन
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर उपचार के लिए आज रात फिर से अमेरिका रवाना होंगे। फिलहाल वो मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। बता दें कि 62 वर्षीय पर्रिकर इस साल के शुरूआत में अमेरिका में तीन महीने तक अग्नाशय संबंधी बीमारी का इलाज कराकर जून में ही भारत लौटे थे और इस महीने के शुरू में फॉलो-अप के लिए वहां फिर से गए थे।
पर्रिकर को 23 अगस्त को स्वाास्थ्य समीक्षा के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और आज वो गोवा लौटने वाले थे। लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी कि पर्रिकर आज रात विमान से मुंबई से अमेरिका जाएंगे। हांलाकि अधिकारी ने मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में और जानकारी देने से इनकार कर दिया।
 [amazon_link asins=’B07418TNB1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’daaea6da-ab5c-11e8-ae3b-1fcd404aecc6′]
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पद के आधिकारिक प्रभारी उनके साथ रहेंगे (मनोहर पर्रिकर)। किसी को भी चार्ज सौंपने की जरूरत नहीं है।
आपको बता दें कि पर्रिकर ने 7 अगस्त को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और राज्य के खनन क्षेत्र में मौजूदा संकट से निपटने के लिए हस्तक्षेप की मांग की थी।