script

बुलंदशहर: Swine flu का प्रकोप, गर्भवती महिला की हुई मौत

locationबुलंदशहरPublished: Aug 18, 2017 12:15:00 pm

Submitted by:

pallavi kumari

फौजियों के गांव सैदपुर में स्वाइन फ्लू से महिला की हुई मौत फिर भी सरकार है मौन

pregnant women die because of Swine flu

pregnant women die because of Swine flu

बुलंदशहर. जिले में स्वाइन फ्लू का प्रकोप दिखना शुरू होगया है। स्वाइन फ्लू बीबीनगर के गांव सैदपुर में एक महिला की मौत हो गई है। तो दूसरी तरफ एक महिला दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है। स्वाइन फ्लू से मौत के बाद स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतका के परिजनों और ग्रामीणों को स्वाइन फ्लू से बचने के लिए रक्षक दवाएं वितरित की है। स्वाइन फ्लू से मौत होने के कारण फौजियों के गांव सैदपुर में दहशत व्याप्त है।
यह भी पढ़ें
 Exclusive: पीएम मोदी के स्वंतत्रा दिवस पर बोले गए भाषण पर खड़ा हुआ एक और नया विवाद 


बीबीनगर थाना क्षेत्र का गांव सैदपुर निवासी मनोज सिरोही सीआईएसएफ में कांस्टेबल है। और कर्नाटक में तैनात है। मनोज सिरोही ने बताया कि पत्नी प्रियांशी सिरोही (25) 6 माह की र्भवती थी। 10 दिन पूर्व नजला, खांसी और बुखार हुआ तो पहले गुलावठी, फिर हापुड और मेरठ में भर्ती कराया। मेरठ में 13 अगस्त को ब्लड रिर्पोट में अर्चिता डायग्नोस्टिक सेंटर ने प्रियांशी सिरोही को स्वाइन फ्लू घोषित कर दिया। जिसके बाद दिल्ली के मैक्स हास्पिटल में भर्ती कराया। जहां स्वाइन फ्लू के कारण गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें
 अखिलेश की गिरफ्तारी पर आजम का बयान- हम अब डरने वाले नहीं है हमारी तो पूरी पार्टी ही जेल से बनी है 


स्वाइन फ्लू से मौत की खबर से जहां ग्रामीणों में दहशत है। वहीं स्वास्थ्य विभाग में भी हडकम्प मच गया। आनन-फानन में बीबी नगर सीएचसी प्रभारी डा.एसके जैन ने मृतका के घर पहुंचकर मेडिकल रिर्पोट देख स्वाइन फ्लू से ही मौत होने की पुष्टी की और मृतका के परिजनों व ग्रामीणों को स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए रक्षक दवाएं दी। प्रियांशी सिरोही अपने पीछे ढ़ाई साल की पुत्री छोड गयी है। स्वाइन फ्लू से मौत का जनपद में पहला मामला है।

फौजियों के गांव सैदपुर में स्वाइन फ्लू की दस्त, सरकार मौन

बुलन्दशहर के बीबी नगर क्षेत्र का गांव फौजियों का गांव है। जिसमें हर घर से एक फौज में है और कई घर तो ऐसे है जिनमें सारे सदस्य ही देश की सेवा में लगे है। सैदपुर ने देश को सबसे ज्यादा फौजी देने वाला देश के लिए शहादत देने वालों के गांव के रूप में प्रख्यात है। ऐसे में फौजिये के गांव में स्वाइन फ्लू की दस्तक कितनी गंभीर है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

वृद्ध को हुई स्वाइन फ्लू की पुष्टि

बुलंदशहर के ऊपर कोट निवासी 65 वर्षीय हाजरा बेगम को कई दिन पहले बुखार आया था। हालत बिगड़ने पर नोएडा के एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद स्वाइन फ्लू की पुष्टि की है। फिलहाल हाजरा बेगम का इलाज नोएडा के निजी अस्पताल में चल रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो