scriptअनोखी पहल: दीपावली पर फायर फाइटर बाइक तंग गलियों में आग बुझाने के लिए तैयार | Fire Department preparation for Diwali time Rescue in Lucknow | Patrika News
लखनऊ

अनोखी पहल: दीपावली पर फायर फाइटर बाइक तंग गलियों में आग बुझाने के लिए तैयार

दीपावली में बढ़ जाती है आग की आशंका, दमकल विभाग तैयारियों में जुटा।

लखनऊOct 14, 2017 / 09:32 pm

Dhirendra Singh

fire department

Fire in Diwali

लखनऊ. दीपावली के पर्व पर आतिशबाजी से आग लगने के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी हो जाती है। वहीं राजधानी में आग की घटनाओं के नुकसान से बचने के लिए दमकल विभाग ने विशेष तैयारियां शुरु कर दी हैं। इसके तहत तंग गलियों में आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए विशेष फायर फाइट बाइक का इस्तेमाल भी किया जाएगा। इसके साथ लखनऊ में दीपावली और धनतेरस पर विशेष रूप से 28 फायर टेंडर और दमकल विभाग के सभी कर्मचारी अलर्ट पर रहेंगे।

फायर फाइटर बाइक का होगा इस्तेमाल
चीफ फायर ऑफिर अभय भान सिंह ने बताया कि दीपावली पूर्व और बाद लगातार कई त्यौहार पड़ रहे हैं। इस दौरान आतिशबाजी व अन्य कारणों से आग लगने की घटनाओं की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है। इसे देखते हुए शहर में सभी तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कई बार ऐसे जगह आग लगने के मामले भी सामने आते हैं, जहां बड़ी फायर टेंडर गाड़ियां पहुंचे के लिए रास्ता नहीं होता है। ऐसे में विशेष फायर फाइटर बाइक को भी तैयार रखा जाएगा। फिलहाल लखनऊ में ऐसी चार बाइक है। जो कि हजरतगंज, इंद्रिरानगर, चौक और आलमबाग में मौजूद हैं। दो दमकलकर्मियों की तैनाती प्रत्येक बाइक पर रहेगी। जिन्हें सूचना मिलने पर शहर भर में कहीं भी भेजा जाएगा। इस बाइक पर आग बुझाने के लिए जरूरी चीजें मौजूद रहेंगी।

28 फायर टेंडर और 150 स्टाफ अलर्ट
अभय भान सिंह ने बताया कि शहर में करीब दस स्थानों को सेंसिटिव जोन के रूप में चिन्हित किया गया है। इसमें अमीनाबाद, नाका, महानगर, अलीगंज , गोमतीनगर पार्क, तेलीबाग बाजार, चौक समेत दस स्थान शामिल हैं। इन जगहों पर फायर टेंडर व कर्मी तैनात रहेगा। आग लगने की सूचना मिलने पर करीब फायर टेंडर को घटना स्थल पर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर में सभी 28 फायर टेंडर और 150 दमकल विभाग का स्टाफ अलर्ट पर रहेगा।

आतिशबाजी के दौरान रखें ये ध्यान
अभय भान सिंह ने कहा कि सुरक्षित दीपावली मनाएं। आतिशाबाजी और पूजा करने के दौरान लापरवाही न बरते। उन्होंने कहा कि आतिशबाजी के दौरान रॉकेट आग लगने का सबसे बड़ा कारण बनता है। ऐसे में सुनिश्चित करे कि रॉकेट किसी खाली पड़े स्थान पर ही छोड़ें। वहीं पूजा के दौरान ध्यान रहे कि ज्योति जलाकर ऐसी जगह न रखें जहां ज्वलनशील चीजें संपर्क में आ जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो