पुणे: पेट्रोल की सेंचुरी पूरी होने में 12 रुपये से भी कम का रहा फासला

पुणे। समाचार ऑनलाइन 

पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर आम आदमी को फिर झटका लगा है। एक दिन के अंतराल के बाद गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है। पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे और डीजल की कीमत में 21 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। पुणे और मुंबई में तो पेट्रोल के दाम सेंचुरी पूरी करने के लिए 12 रुपए से भी कम का फासला रह गया है। आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल-डीजल देश में सबसे महंगा है। मुंबई में आज बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 86.91 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं डीजल 75.96 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

[amazon_link asins=’B019WFP0T4,B00OJZP1OM,B01LWXUJH7′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’285fae6d-b196-11e8-b1cd-3d1671b87ec4′]

मुंबई में पिछली कीमतों की बात करें तो इससे पहले पेट्रोल 86.72 रुपये/ली था। मुंबई में इससे पहेल डीजल 75.74 रुपये लीटर/ली था। डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण महंगाई बढ़ सकती है, क्योंकि खाद्य और कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए वाहनों में डीजल ही इस्तेमाल होता है। वहीं मुंबई से सटे पुणे में पेट्रोल 86. 80 रुपए प्रति ली और डीजल 74.69 रुपए प्रति ली पहुंच गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 79.51 रुपये/ली और डीजल की नई कीमत 71.55 रुपये/ली पर पहुंच गई। दिल्ली में मंगलवार और बुधवार को पेट्रोल की कीमत 79.31 रुपये/ली थी तो वहीं डीजल का भाव 71.34 रुपये/ली था।

पुणे मुंबई एक्सप्रेस वे पर दस वाहनों का हादसा :1 की मौत

विज्ञापन

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से जहाँ आम आदमी की कमर टूट गयी है वहीं इस मुद्दे पर विपक्ष मोदी सरकार को घेरे हुए है। विपक्षी पार्टियां बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुराने वायदों की याद दिला रही है। कांग्रेस प्रवक्ता  रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जरूरी सामानों की बढ़ी हुई कीमत सभी भारतीयों के बजट को बर्बाद कर रही है। देश के लोग ईंधन लूट के लिए मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेंगे और आने वाले चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहरों में राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस समेत विपक्षी दल पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस सिलेंडरों के बढ़ते दामों को लेकर लगातार आंदोलन छेड़े हुए हैं।