दूरदर्शन की टीम पर नक्सली हमला, कैमरामैन की मौत, दो जवान शहीद

दंतेवाड़ा | समाचार ऑनलाइन – विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में एक और नक्सली हमला हुआ है। मंगलवार को दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने दूरदर्शन की टीम को निशाना बनाया। जिसमें दो जवान शहीद हुए हैं जबकि कैमरामैन की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि दूरदर्शन की टीम किसी कवरेज के लिए जा रही थी, तभी अचानक नक्सलियों ने उस पर हमला कर दिया। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीचे मुठभेड़ भी हुई, जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए और दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

फिर मुश्किल में राहुल बाबा: केस दर्ज हुआ, तो बोले कन्फ्यूज हो गया था

दंतेवाड़ा के डीआईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि नक्सलियों ने आज हमारे दल पर हमला किया, जिसमें दो जवान शहीद हो गए साथ ही दूरदर्शन के कैमरामैन की मौत हो गई। इससे पहले बीजापुर में नक्सलियों ने शनिवार को हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ के चार जवान शहीद हो गए थे और एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ था।